
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता किया
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने महंगाई से जूझ रही जनता के लिए राहत की घोषणा की है।
सरकार ने लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों देखते हुए उन पर लगने वाला केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने का निर्णय किया है। इसके तहत पेट्रोल से आठ रुपये और डीजल से छह रुपये कम किए जाएंगे।
उत्पाद शुल्क की कटौती से देश में पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल सात रुपये सस्ता हो जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह घोषणा की है।
घोषणा
वित्त मंत्री ने क्या की है घोषणा?
वित्त मंत्री सीतरामण ने कहा, "हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में आठ रुपए प्रति लीटर और डीजल पर छह रुपए प्रति लीटर की कमी करने जा रहे हैं। इससे देश में पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत सात रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी।"
उन्होंने कहा, "इस घोषणा से सरकार पर हर साल लगभग एक लाख करोड़ रुपये का भार पड़ेगा, लेकिन सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है।"
अपील
वित्त मंत्री राज्यों से भी कटौती करने की अपील
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "मैं सभी राज्य सरकारों, विशेषकर पिछली बार (नवंबर 2021) पेट्रोल-डीजल में कटौती नहीं करने वाली सरकारों से इस तरह की कटौती लागू करने और आम आदमी को राहत देने की अपील करना चाहती हूं।"
उन्होंने कहा, "इस समय दुनिया संकट से गुजर रही है। यूक्रेन संघर्ष ने आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं के साथ विभिन्न सामानों की कमी ला दी है। इससे कई देशों में मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है।"
सब्सिडी
रसोई गैस सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी
वित्त मंत्री सीतारमण ने रसोई गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए उसमें भी राहत देने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा, "इस वर्ष हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (अधिकतम 12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। सरकार के इस कदम से सालाना लगभग 6,100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा।"
सीमा शुल्क
कच्चे माल पर भी कम किया जाएगा सीमा शुल्क- सीतारमण
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि अधिक आयात निर्भरता वाले प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर भी सीमा शुल्क कम किया जा रहा है। इससे तैयार उत्पादों की लागत कम होगी। स्टील के कुछ कच्चे माल पर उत्पाद शुल्क और कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क भी कम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बजट में 1.05 लाख करोड़ की उर्वरक सब्सिडी की घोषणा के अलावा अब किसानों को 1.10 लाख करोड़ की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
बयान
आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध- सीतारमण
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि महामारी के दौरान भी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी अन्य योजनाओं के जरिए कल्याण का प्रतिमान स्थापित किया था। यह अब दुनिया भर में स्वीकारा और सराहा गया है।
उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण अंतरराष्ट्रीय स्थिति के बावजूद सरकार ने सुनिश्चित किया कि आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो। अब सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
परेशान
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी बढ़ गई है। मार्च और अप्रैल में 16 दिनों में ही पेट्रोल-डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। उसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गया था। हालांकि, उसके बाद से कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई।
इसी तरह रसाई गैस के दामों में भी बड़ा इजाफा हुआ है। सिलेंडर के दाम 1,000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इससे लोग खासे परेशान हैं।