नए साल के मौके पर तोहफा, कम हुए रसोई गैस के दाम
नए साल से लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिलेगी। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी की है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में Rs. 120.50 की कटौती की गई है। अब इस सिलेंडर की कीमत Rs. 809.50 से Rs. 689 हो गई है। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में Rs. 5.91 की कमी की गई है। अब यह Rs. 500.90 से घटकर Rs. 494.94 में मिलेगा। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।
1 दिसंबर को भी कम हुए थे दाम
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (IOC) ने अपने बयान में कहा कि 14.2 KG वजन वाले LPG सिलेंडर की कीमत Rs. 494.99 हो गई है। पहले इसकी कीमत Rs. 500.90 थी। बता दें, 1 दिसंबर को भी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। तब ईंधन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में Rs. 133 और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में Rs. 6.52 की कमी की थी। उससे पहले लगातार छह महीने तक इनके दाम बढ़े थे।
हर साल 12 सिलेंडर पर मिलती है सब्सिडी
जानकारी के लिए बता दें कि उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है। सरकार हर साल 12 सिलेंडर के लिए सब्सिडी देती है। सब्सिडी की रकम उपभोक्ता के बैंक खाते में डाली जाती है।
दाम कम होने के पीछे के कारण
LPG के साथ पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। एक समय पेट्रोल-डीजल के दाम अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गए थे, लेकिन अब इनके दाम कम हुए हैं। दामों में कटौती की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतों में कमी आना है। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में मजबूती आई है, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है।