लगातार छठे महीने LPG सिलेंडरों की कीमत में इजाफा, अगस्त से अब तक 50 प्रतिशत वृद्धि
आज से बिना सब्सिडी के LPG सिलेंडर यानि रसोई गैस की कीमत में बड़ी वृद्धि होने जा रही है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत दिल्ली में 144.5 रुपये और मुंबई में 145 रुपये बढ़ा दी गई है। बता दें कि पिछले छह महीने से लगातार बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि हो रही है और अगस्त से अब तक एक सिलेंडर की कीमत 284 रुपये तक बढ़ चुकी है।
चार प्रमुख शहरों में इतनी हुई LPG सिलेंडर की कीमत
कीमतों में इस इजाफे के बाद अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 858.5 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई में ये 829.50 रुपये है। जनवरी में इन दोनों शहरों में एक सिलेंडर की कीमत क्रमश: 714 रुपये और 684.50 रुपये थी। अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 149 रुपये बढ़कर 896 रुपये हो गई, जबकि चेन्नई में 147 रुपये के इजाफे के साथ 881 रुपये हो गई।
अगस्त से अब तक कीमतों में 50 प्रतिशत इजाफा
अगर अगस्त के बाद से अब तक LPG सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की बात करें तो दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एक LPG सिलेंडर की कीमत में 284 रुपये का इजाफा हो चुका है। इसका मतलब बिना सब्सिडी वाले एक LPG सिलेंडर के लिए दिल्लीवालों को अगस्त के मुकाबले 49.43 प्रतिशत अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। इसी तरह मुंबई में कीमतों में 283 रुपये यानि 51.78 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
19 किलोग्राम के सिलेंडरों की कीमत में भी वृद्धि
आमतौर पर LPG सिलेंडरों की कीमत में कोई भी बदलाव नए महीने की शुरूआत से लागू होता है, लेकिन इस बार इन्हें बीच महीने में ही लागू कर दिया गया है। रसोई गैस के साथ-साथ 19 किलोग्राम के LPG सिलेंडरों की कीमत में भी इजाफा किया गया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम के LPG सिलेंडर की कीमत 225 रुपये बढ़ाकर 1,466 रुपये और मुंबई में 350 रुपये बढ़ाकर 1,540 रुपये कर दी गई है।
हर परिवार को साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर देती है सरकार
बता दें कि केंद्र सरकार हर परिवार को एक साल में सब्सिडी वाले 14.2 किलो के 12 LPG सिलेंडर देती है। सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि हर महीने के हिसाब से बदलते रहती है और ये सीधे लाभार्थी परिवार के बैंक अकाउंट में जाती है। अगर किसी परिवार को 12 से अधिक सिलेंडर चाहिए होते हैं तो उसे बाजार मूल्य यानि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अदा करनी होती है।