दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर देर रात फिर फायरिंग, चुनाव आयोग ने DCP को हटाया
क्या है खबर?
दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के बाहर रविवार देर रात फिर गोलीबारी हुई।
बताया जा रहा है कि दो लोग स्कूटी पर आए और यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 पर फायरिंग की। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
वहीं चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए साउथ-ईस्ट दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) चिन्मय बिस्वाल को हटा दिया है। उनकी जगह कुमार ज्ञानेश को तैनात किया गया है।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
रविवार देर रात हुई जामिया के बाहर फायरिंग
जामिया यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि ओखला की तरफ से दो युवक स्कूटी पर आए और जुलेना की तरफ निकल गए। पहली गोली 5 नंबर गेट पर चलाई गई और 1 नंबर गेट के पास दूसरी गोली चलने की आवाज आई।
घटना
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
DCP ज्ञानेश ने बताया, "SHO अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की तलाशी ली। वहां गोली का खोल नहीं मिला है। वहीं आरोपियों के वाहन को लेकर भी अलग-अलग बातें सुनने को मिल रही हैं। कछ लोग कह रहे हैं कि आरोपी स्कूटर पर आए थे और कुछ लोग बता रहे हैं कि आरोपियों के पास चौपहिया वाहन था।"
घटना के बाद भारी संख्या में छात्र और दूसरे लोग पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए।
जानकारी
पुलिस ने दर्ज की FIR
इस मामले में ACP जगदीश यादव ने बताया कि बयान दर्ज कर लिए गए हैं और IPC की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। फिलहाल जांच जारी है।
घटना
30 जनवरी को भी हुई थी फायरिंग
बीते कुछ दिनों में जामिया के बाहर फायरिंग की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 30 जनवरी को जामिया से राजघाट तक मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक युवक ने फायरिंग की थी।
इससे यूनिवर्सिटी का एक छात्र घायल हो गया था। फायरिंग के समय घटना पर भारी पुलिसबल तैनात था, लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहे।
युवक गोली चलाते समय 'ये लो आजादी' चिल्ला रहा था। फायरिंग के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।
फायरिंग की दूसरी घटना
1 फरवरी को शाहीन बाग में हुई थी फायरिंग
30 जनवरी के बाद 1 फरवरी को शाहीन बाग में भी फायरिंग हुई थी। नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूरी पर कपिल गुज्ज्र नाम के एक शख्स ने हवाई फायरिंग की थी।
आसपास के लोगों के पूछने पर उसने कहा, 'हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।'
घटना के बाद पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी नोएडा बॉर्डर के पास दल्लूपुरा इलाके का रहना वाला है।
कार्रवाई
चुनाव आयोग ने DCP को हटाया
जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर और शाहीन बाग में हुई फायरिंग के घटनाओं के बाद कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने DCP चिन्मय बिस्वाल को हटा दिया है।
चुनाव आयोग का कहना है कि इलाके की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
बता दें कि साउथ-ईस्ट दिल्ली के अंतर्गत जामिया यूनिवर्सिटी और शाहीन बाग का इलाका आता है। पिछले कुछ दिनों में यहां हुई घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे।
जानकारी
चुनाव आयोग ने क्यों हटाया?
दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं। इस कारण यहां आचार संहिता लागू है। आचार संहिता में सारी प्रशासनिक शक्तियां चुनाव आयोग के पास चली जाती हैं। इस वजह से चुनाव आयोग ने बिस्वाल को हटाया है।