धोखाधड़ी के आरोप में फेमस म्यूज़िक डायरेक्टर तबुन सूत्रधार गिरफ्तार
क्या है खबर?
बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर और म्यूज़िक डायरेक्टर तबुन सूत्रधार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, तबुन के खिलाफ एक चेक बाउंस मामले में 11 गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।
लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, तबुन लंबे समय से अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर सफलता हासिल कर ली हैं।
पुलिस ने मुंबई के एक अपॉर्टमेंट से तबुन को बुधवार को गिरफ्तार किया।
जानकारी
बुधवार को पुलिस ने तबुन को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस ने मुंबई के ओशिवारा स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के मंजू टॉवर अपॉर्टमेंट में तबुन की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद तबुन को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
मामला
तबुन के खिलाफ था बाउंस चेक का आरोप
ओशिवारा पुलिस स्टेशन के मुताबिक, एक व्यक्ति ने तबुन के खिलाफ बांद्रा कोर्ट में 11 व्यक्तिगत शिकायतें दर्ज करवाईं थीं।
शिकायतकर्ता का आरोप था कि 65 वर्षीय म्यूजीशियन ने जो चेक उन्हें जारी किए थे वह बैंक में पैसे नहीं होने के कारण बाउंस हो गए थे।
शिकायतों की तर्ज पर, अदालत ने एक साल की अवधि में तबुन के नाम पर 11 गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इसके बाद से तबुन गिरफ्तारी से बच रहे थे।
आरोप
तबुन ने बड़े एक्टर्स के साथ किया था फिल्म बनाने का वादा- रिपोर्ट्स
रिपोर्ट के मुताबिक, तबुन ने बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्म बनाने का झांसा देकर पीड़ित से बड़ा अमाउंट लिया था। पैसा लेने के बाद तबुन ने कोई भी फिल्म नहीं बनाई। तबुन ने पीड़ित का कॉल उठाना या उनसे मिलना तक बंद कर दिया था।
इसके बाद पैसा मांगने पर तबुन ने पीड़ित को जो चेक दिए वह बाउंस हो गए।
चेक बाउंस होने के बाद पीड़ित ने तबुन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
कार्रवाई
न्यायिक हिरासत में तबुन
तबुन ने पीड़ित को अपने कई सारे पते दिए थे जिसकी वजह से उन्हें ट्रेस करना मुश्किल था। आखिरकार पुलिस उसे ट्रेस करने में सफल हुई और गिरफ्तर कर लिया। वहीं, पुलिस ने तबुन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वहीं, तबुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके हिट गानों की लिस्ट में 'अजीब दास्ता हैं ये', 'आजा पिया तोहे प्यार दूं', 'पन्ना की तमन्ना' जैसे फेमस गाने शामिल हैं।