LOADING...
ऑटो ड्राइवर ने पेश की पर्यावरण संरक्षण की मिशाल, ऑटो की छत पर बनाया गार्डन

ऑटो ड्राइवर ने पेश की पर्यावरण संरक्षण की मिशाल, ऑटो की छत पर बनाया गार्डन

Apr 04, 2019
05:41 pm

क्या है खबर?

हाल ही में सोशल मीडिया पर कोलकाता के एक ऑटो ड्राइवर के जुगाड़ की वजह से उसकी ख़ूब चर्चा हो रही है। ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो के साथ कुछ ऐसा किया है, जिससे लोग उसके आइडिया के फैन हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बिजय पाल नाम के एक ऑटो ड्राइवर ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए अपने ऑटो की छत पर एक छोटा सा गार्डन बना दिया है, जिसकी फोटो वायरल हो रही है।

जानकारी

ऑटो पर बने गार्डन में हैं पेड़-पौधे और झड़ियाँ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजय पाल द्वारा ऑटो की छत पर बनाए गए गार्डन में न केवल घास है, बल्कि उसमें कई छोटे-छोटे पेड़-पौधे और झड़ियाँ भी हैं। यह यकीनन एक कमाल का आइडिया है।

ट्विटर पोस्ट

अपने अनोखे ऑटो के साथ बिजय

ख़ासियत

ऑटो पर लिखा हुआ है 'सेव ट्री सेव लाइफ़'

सबसे पहले बिजय के ऑटो और उस पर बने गार्डन की फोटो रेडिट पर वायरल हुई थी। उनके हरे और पीले रंग के ऑटो पर बंगाली में पर्यावरण संरक्षण का स्लोगन 'सेव ट्री सेव लाइफ' भी लिखा हुआ है। इस तपती गर्मी में गार्डन ऑटो को ठंडा रखने का भी काम करता है। बता दें, ट्विटर पर वायरल हो रही फोटो में बिजय अपने ऑटो में बैठे हुए हैं। बिजय का ऑटो LPG पर चलता है।

जानकारी

कमाई का एक बड़ा हिस्सा ख़र्च करते हैं गार्डन की देख-रेख पर

बिजय पाल ऑटो पर बने गार्डन की ख़ूब देखभाल भी करते हैं। वह हर रोज़ गार्डन में पानी डालते हैं और अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा उसकी देख-रेख पर भी ख़र्च कर देते हैं। यह वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है।

आइडिया

बिजय का आइडिया है कमाल का

गर्मी में लोग कहीं जानें के लिए ऑटो की जगह AC वाली ऊबर पसंद करते हैं। लू के बारे में सोचकर ही कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन बिजय का अपने ऑटो को ठंडा रखने का आइडिया बहुत ही कमाल का है और पूरे इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए है। वह लोगों को यह भी सीख दे रहे हैं कि किसी न किसी तरह से पृथ्वी को हरा-भरा बनाने में हम अपना योगदान दे सकते हैं।