Page Loader
आंध्र प्रदेश: कोरोना वायरस का था शक, गांव को बचाने के लिए व्यक्ति ने की आत्महत्या

आंध्र प्रदेश: कोरोना वायरस का था शक, गांव को बचाने के लिए व्यक्ति ने की आत्महत्या

Feb 12, 2020
02:03 pm

क्या है खबर?

चीन के वुहान शहर से आए कोरोना वायरस से प्रतिदिन बढ़ती मृतकों की संख्या ने लोगों को भयभीत कर रखा है। इस भय का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के शेषमनायुडुकंड्रीगा गांव में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के भय से आत्महत्या कर ली। हकीकत में उसके कोरोना वायरस था ही नहीं, लेकिन चिकित्सकों ने उसे एहतियात बरतने की सलाह दी थी।

मामला

ऐसे हुई थी गलतफहमी

डॉक्टर ने बताया कि बालकृष्णा (50) को दिल की धड्कन तेज होने की शिकायत थी। इससे वह डर गया और तिरूपति रूया अस्पताल पहुंच गया। जांच में वह अन्य संक्रमण से पीड़ित मिला। इस पर उसे दो दिन अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया और फिर रविवार को उसे छुट्टी दे दी गई। उसे एहतियात के तौर पर मास्क लगाए रखने की सलाह दी गई थी। इसके कारण उसके दिमाग में कोरोना से पीड़ित होने का भ्रम बैठ गया।

प्रभाव

भय के चलते पास आने वालों को मार रहा था पत्थर

बालकृष्णा को कोरोना वायरस से पीड़ित होने के भय इतना बढ़ गया था कि वह किसी को अपने पास नहीं आने दे रहा था। उसके बेटे ने बताया कि अस्पताल से आने पर उन्होंने कहा कि वह कोरोना से पीड़ित है और कोई भी उसके पास नहीं आए। लोग जब उन्हें समझाने गए तो वह पत्थर फेंकने लगे और खुद को कमरे में बंद कर लिया। वो कह रहे थे कि उन्हें गांव को बचाने के लिए जान देनी होगी।

घटना

ऐसे दिया घटना को अंजाम

रिपोर्ट के अनुसार बालकृष्णा सोमवार सुबह अपने कमरे से बाहर आया और खेत पर जाने की कहकर निकल गया। परिजनों को थोड़ी राहत हुई कि उसके दिल से भय निकल गया, लेकिन कुछ देर बाद वह खेत पर अपनी मां की समाधि के पास स्थित एक पेड़ पर फंदा डालकर उससे झूल गया। परिजनों को जब पता लगा तो कोहराम मच गया। मृतक के घर में पत्नी, एक बेटी और दो बेटे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी

भारत में भी पहुंच गया है कोरोना वायरस

भारत में अभी तक तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और तीनों ही केरल से हैं। वर्तमान में तीनों की हालत में सुधार है। हाल ही में विशेष विमानों से 647 भारतीय नागरिकों को वुहान से वापस लाया गया था।

मृतकों की संख्या

दुनिया में 1,113 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद दुनियाभर में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस वायरस ने 100 और लोगों की जिंदगी छीन ली है। मंगलवार रात तक मृतकों की संख्या 1,113 पहुंच चुकी थी। ऐसे में इस वायरस को लेकर लोगों में खौफ पैदा हो गया है। वहीं अब तक 45,118 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है।

वायरस

कोरोना वायरस क्या है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस एक वायरस फैमिली है। इससे संक्रमित व्यक्ति को जुकाम, सांस लेने में तकलीफ और किडनी फेल होने की शिकायत हो सकती है और उसकी मौत भी हो सकती है। यह वायरस पशुओं से इंसानों तक पहुंचता है। पीड़ित के संपर्क में आने वाला संक्रमित हो जाता है। इसका अभी तक इलाज नहीं मिला है। केवल लक्षणों के आधार पर ही उपचार किया जा रहा है।

लक्षण और बचाव

कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव

वायरस से संक्रमित व्यक्ति को पहले बुखार की शिकायत होती है और फिर खांसी तथा सांस लेने में परेशानी होती है। यह छूने, हाथ मिलाने, खांसने और छींकने से हवा में फैलता है और दूसरे व्यक्ति को अपना शिकार बनाता है। इससे बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखना, बीमार व्यक्ति के पास जाने से बचना, खांसते या छींकते समय मुंह पर मास्क या रूमाल लगाना चाहिए। इसी प्रकार बीमार होने पर घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।