पश्चिम बंगाल में बोले प्रधानमंत्री मोदी- ममता बनर्जी के कारनामे देखकर माथा शर्म से झुक गया
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।
बुनियादपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बनर्जी की सरकार भ्रष्टाचार, गरीबों के खिलाफ षड्यंत्र और तुष्टिकरण पर टिकी है और लोग इससे तंग आ चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले दो चरणों की वोटिंग ने बनर्जी को परेशान कर दिया है।
आइये, जानते हैं प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में क्या-क्या बातें कही।
बयान
स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ी- प्रधानमंत्री मोदी
बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में पहले दो मतदान की रिपोर्ट से "स्पीडब्रेकर दीदी" की नींद पर ब्रेक लगा दिया है। इसी बौखलाहट में जघन्य अपराध हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुुरुलिया में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या की गई है। इस अत्याचार का पूरा न्याय होगा। हिंसा करने वालों को अब कानून सजा देगा। न्याय होकर रहेगा। ऐसे लोगों को कठोर सजा दी जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
अब न्याय होगा- प्रधानमंत्री मोदी
PM Narendra Modi at Buniadpur, West Bengal: In Purulia, a BJP worker was murdered. I want to assure each West Bengal BJP worker people of the state that justice will be done. Strict action will be taken against those people who are responsible. pic.twitter.com/JRtAj8IwkC
— ANI (@ANI) April 20, 2019
जानकारी
गुरुवार को हुई थी भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
बीते गुरुवार को पुरुलिया के सोनाबोना गांव में कार्यकर्ता का शव मिला था। मृतक की पहचान 22 वर्षीय शिशुपाल सहिल के रूप में हुई। वह भाजपा युवा मोर्चा का सदस्य था और उसके पिता स्थानीय भाजपा नेता हैं।
बयान
बनर्जी के कारनामे देखकर माथा शर्म से झुका- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बनर्जी ने मां, माटी और मानुष के नाम पर लोगों को धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद बनर्जी के कारनामे देखकर उनका माथा शर्म से झुक गया। लोगों की कमाई नारदा, शारदा और रोजवैली घोटालों ने लूट ली। भ्रष्टाचारियों के लिए बनर्जी धरने पर भी बैठ गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या वो बनर्जी को इसकी सजा देंगे, जिस पर लोगों ने हां-हां के नारे लगाए।
मतदान
23 मई को 5 सीटों पर होगा मतदान
प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली पश्चिम बंगाल की 5 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान से तीन दिन पहले हुई है।
राज्य की बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद, और जंगीपुर लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
पहले प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली 18 अप्रैल को होनी थी, लेकिन किन्ही कारणों से यह रैली नहीं हो पाई।
भाजपा इन चुनावों में राज्य की 42 में से 23 लोकसभा सीटों पर जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है।