कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच केरल में वीकेंड लॉकडाउन लागू, कड़ी होंगी पाबंदियां
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए केरल में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार को ऐलान किया कि महामारी से बचाव के लिए जरूरी सभी पाबंदियां वीकेंड पर लागू रहेंगी। केरल में इन दिनों संक्रमण के सबसे ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हो रहे हैं। साथ ही पिछले कुछ दिनों से यहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
वैक्सीनेशन के साथ-साथ टेस्टिंग तेज करने के आदेश
मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि स्थिति को काबू में करने के लिए 'माइक्रो कंटेनमेंट सिस्टम' लागू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से वैक्सीनेशन के साथ-साथ टेस्टिंग और ट्रेकिंग को भी जारी रखने के आदेश दिए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि मलाप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड़ में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट ऊंची बनी हुई है। जिला प्रशासन को इसे नीचे लाने के लिए पर्याप्त कदम उठाने चाहिए।
लॉकडाउन के दौरान क्या पाबंदियां रहेंगी?
विजयन ने कहा कि इस वीकेंड भी पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी और इनमें किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। राज्य और केंद्र सरकार के कार्यालयों में A और B कैटेगरी के 50 फीसदी कर्मचारी काम कर सकेंगे। वहीं स्थानीय निकायो में A,B और C कैटेगरी के 25 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे। D कैटेगरी के केवल वहीं कर्मचारी कार्यालयों में आएंगे, जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं। बाकी कर्मचारियों को महामारी के खिलाफ लड़ाई में लगाया जाएगा।
लॉकडाउन के दौरान बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
शुक्रवार को राज्य में मास टेस्टिंग की गई और 1.28 लाख लोगों के सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग को लॉकडाउन के दौरान टेस्टिंग और तेज करने को कहा गया है। साथ ही अधिकारियों को प्रतिबंध लागू कराने में कड़ाई बरतने के आदेश दिए गए हैं।
जल्द से जल्द लोगों को एक खुराक लगाने की कोशिश- विजयन
सरकार के प्रयासों को गिनाते हुए विजयन ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन की एक खुराक लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में अभी तक 1,77,09,529 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से 1,24,64,589 लोगों को पहली और 52,44,940 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
राज्य में क्या है संक्रमण की स्थिति?
बीते कई दिनों से केरल में बाकी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद महामारी से सर्वाधिक प्रभावित केरल में बीते दिन 17,518 लोगों को संक्रमित पाया गया और 132 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 32,35,533 पहुंच गई है। इनमें से 1,35,198 सक्रिय मामले हैं, 30,83,962 लोग ठीक हुए हैं और 15,871 मौते हुई हैं। राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 13.63 प्रतिशत बनी हुई है।