दिल्ली: एक बार फिर हफ्ते भर के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 31 मई तक रहेगा लागू
दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसका ऐलान किया। अब राजधानी में 31 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। यह पांचवीं बार है जब दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है और इससे पहले चार बार इसे बढ़ाया जा चुका है। शहर में 35 दिन से लॉकडाउन है और नए ऐलान के बाद यह 43 दिन हो जाएगा।
36 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत पर आई संक्रमण दर- केजरीवाल
लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा, "अप्रैल के महीने में एक दिन ऐसा आया था जब संक्रमण दर 36 प्रतिशत पहुंच गई थी। पिछले 24 घंटे का मैं आपको आंकड़ा बताऊं तो ये संक्रमण दर 2.5 प्रतिशत से भी नीचे चली गई है। अप्रैल के महीने में एक दिन में 28,000 मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में 1,600 मामले आए। दिल्ली के अंदर कोरोना की रफ्तार काफी कम हुई है।"
केजरीवाल बोले- युद्ध अभी बाकी, इसलिए बढ़ाया जा रहा लॉकडाउन
केजरीवाल ने आगे कहा, "युद्ध अभी बाकी है, अभी पूरा नहीं हुआ है। अभी भी 1,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में मैंने लोगों से खूब पूछा कि क्या करना चाहिए... एक आम राय यह बन रही है कि एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ा देना चाहिए... दिल्ली सरकार ने ये निर्णय लिया है कि लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।"
मामले घटने का सिलसिला जारी रहा तो अगले हफ्ते से अनलॉक- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि अगर अगले मामलों के घटने का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो 31 तारीख से हम अनलॉक की प्रक्रिया चालू करेंगे। उन्होंने कहा कि एकदम भी पूरी तरह से अनलॉक करना ठीक नहीं रहेगा, इसलिए गतविधियों को धीरे-धीरे खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वक्त सरकार की शीर्ष प्राथमिकता दिल्ली के दो करोड़ लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की है और विदेशी कंपनियों से भी वैक्सीन के लिए बात हो रही है।
दिल्ली में 19 अप्रैल से लागू है लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण की भीषण लहर को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सबसे पहले 19 अप्रैल को एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया था। यह लॉकडाउन उसी रात 10 बजे शुरू हुआ था और 26 अप्रैल सुबह 6 बजे खत्म होना था। हालांकि मामलों के तेजी से बढ़ने के बाद इसे 3 मई, फिर 10 मई और 17 मई सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया। पिछले रविवार को इसे 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
दिल्ली इस समय कोरोना संक्रमण की चौथी और सबसे भीषण लहर का सामना कर रही है। शनिवार को शहर में 1,649 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है और 189 लोगों की मौत हुई। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.42 प्रतिशत पर आ गई है। शहर में अब तक कुल 14,16,868 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 23,202 लोगों को संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 27,610 है।