नरेंद्र मोदी आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, सबकी नजरें कैबिनेट मंत्रियों पर
भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सबकी नजरें इस बात पर रहेंगी कि प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में कौन-कौन शामिल होता है। इस दौरान विदेशी देशों के राष्ट्रध्यक्ष और गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, सहयोगी और विरोधी दलों के नेताओं समेत कुल 6,000 व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे की दिन की शुरूआत
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देकर इस महत्वपूर्ण दिन की शुरूआत की। इसके बाद वह राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय भी गए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
बापू और अटल को श्रद्धांजलि देकर की दिन की शुरुआत
समारोह के लिए BIMSTEC देशों को न्यौता
NDA की दूसरी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बंगाल की खाड़ी के देशों के इस संगठन में बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति, मॉरीशस के प्रधानमंत्री और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के मौजूदा अध्यक्ष को भी आमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि 2014 में शपथ समारोह में SAARC देशों के नेताओं को बुलाया गया था, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है।
इन देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आएंगे
बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति की शपथ समारोह में शामिल होने की पुष्टि हुई है। नेपाल और भूटान के प्रधानमंत्री इस समारोह में हिस्सा लेंगे। म्यांमार की तरफ से इस समारोह में शामिल होने कौन आएगा, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है।
सोनिया और राहुल रहेंगे मौजूद, ममता नहीं आएंगी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है। कांग्रेस ने तीनों नेताओं के समारोह में उपस्थित रहने की पुष्टि की है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 54 भाजपा कार्यकर्ताओं के बंगाल की राजनीतिक हिंसा में मरने के दावे और उनके परिजनों को समारोह में बुलाने के विरोध में इसमें शामिल नहीं होंगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी समारोह का हिस्सा नहीं होंगे।
देश को नया वित्त मंत्री मिलना तय
शपथ ग्रहण समारोह में सबसे अधिक नजरें प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम पर होंगी। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए अरुण जेटली ने इस बार कैबिनेट से बाहर रहने का फैसला लिया है। ऐसे में देश को नया वित्त मंत्री मिलना तय है। इस रेस में पीयूष गोयल का नाम सबसे आगे है और फरवरी में जब जेटली अपने इलाज के लिए अमेरिका गए थे, जब उनकी अनुपस्थिति में गोयल ने ही बजट पेश किया था।
हो सकता है मंत्रालयों का फेरबदल
राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी समेत बाकी मंत्रियों के बरकरार रहने की उम्मीद है। हालांकि उनके मंत्रालय में बदलाव हो सकता है। लोकसभा चुनाव न लड़ने वाली सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय मिलेगा या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं, अमित शाह कैबिनेट में शामिल होते हैं या नहीं, इस पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी। खबरों के अनुसार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में होने वाले चुनावों के कारण वह अभी सरकार से दूर रह सकते हैं।
इस बार बड़ा हो सकता है मंत्रिमंडल
NDA सहयोगियों को शामिल करने के कारण प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट के इस बार बड़े होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) को इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वह पिछली बार कैबिनेट में शामिल नहीं थी। मंत्रिमंडल में किसको क्या जगह मिलेगी, यह फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और शाह में मंगलवार को 5 घंटे और बुधवार को 3 घंटे की बैठक हुई।
शपथ के बाद चाय पार्टी और डिनर देंगे राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री मोदी और मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में चाय पार्टी देंगे, जिसका हिस्सा सभी 6,000 आगुंतक होंगे। इसके बाद चुनिंदा 40 लोगों के साथ राष्ट्रपति कोविंद डिनर करेंगे।