दिल्ली: 72 लाख कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेगा राशन, ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों को भी मदद का ऐलान

दिल्ली सरकार ने अगले दो महीनों तक राजधानी के 72 लाख राशन कार्ड धारकों मुफ्त में राशन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा दिल्ली के सभी ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों को सरकार की तरफ से 5,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। बता दें कि महामारी की चौथी लहर का सामना कर रही दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लागू है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को कहा, "अब दिल्ली में जितने भी 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं, उनको अगले दो महीनों के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा। इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन अगले दो महीने तक चलेगा, लेकिन जिस आर्थिक तंगी से गरीब आदमी जूझ रहा है, उसकी मदद के लिए सरकार ने अगले दो महीनों तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है।" इसके अलावा उन्होंने ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की मदद की भी घोषणा की।
केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में जितने भी ऑटो और टैक्सी ड्राइव हैं, दिल्ली सरकार उनके खाते में 5,000 रुपये डालेगी। इससे उन्हें आर्थिक तंगी के दौर में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, "पिछली बार हमने 1.56 लाख ऑटो और टैक्सीन ड्राइवरों की मदद की थी। इस बार भी ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।" केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लागू किया गया है।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वो दिल्ली भवन और अन्य निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड में पंजीकृत प्रत्येक मजदूर को 5,000 रुपये की मदद देगी। इस योजना के तहत निर्माण क्षेत्र के 2,10,684 मजदूरों को सहायता राशि मिलेगी।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली सरकार ने सबसे पहले 19 अप्रैल को एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू किया था, जिसे अब तक दो बार एक-एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा चुका है। गौरतलब है कि दिल्ली इन दिनों अस्पतालों में बिस्तर और मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रही है और यहां इंतजाम कम पड़ने लगे हैं।
राजधानी दिल्ली में महामारी के कारण लगातार खराब होती स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सेना की सहायता मांगी है। दिल्ली सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर 10,000 ऑक्सीजन बिस्तर और 1,000 ICU बिस्तर वाले अस्पताल बनाने और उन्हें चलाने में सेना की मदद मांगी है। इसके जवाब में केंद्र की तरफ से कहा गया कि रक्षा मंत्री दिल्ली में सेना की तैनाती पर विचार कर रहे हैं। जल्द ही इस पर फैसला होगा।
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 18,043 नए मामले सामने आए और 448 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 12,12,989 हो गई है। इनमें से 89,592 सक्रिय मामल हैं और 17,414 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।