कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार ने मांगी सेना की मदद, हाई कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सेना की मदद मांगी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने 10,000 ऑक्सीजन बेड और 1,000 ICU बेड वाले अस्पताल बनाने और उन्हें चलाने में सेना की मदद मांगी है। दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली हाई कोर्ट को इस पत्र की जानकारी दी जिसके बाद कोर्ट ने केंद्र से मामले में उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है।
सिसोदिया ने पत्र में क्या लिखा?
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, सिसोदिया ने राजनाथ को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है, "चूंकि मौजूदा और जल्द बनने जा रहे कोविड अस्पतालों के प्रबंधन से पूरा स्वास्थ्य ढांचा पहले से ही अभिभूत है, इसलिए अगर रक्षा मंत्रालय को मौजूदा अनुमान के मुताबिक अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने और उनका संचालन करने का जिम्मा दिया जाता है तो यह दिल्ली के लोगों के लिए समय पर की गई मदद होगी।"
सिसोदिया ने ऑक्सीजन लाने के लिए टैंकर भी मांगे
दिल्ली की ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए सिसोदिया ने राजनाथ से दुर्गापुर और कलिंगा नगर आदि प्लांटों से ऑक्सीजन लाने के लिए दिल्ली को क्राइजोनिक टैंकर प्रदान करने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को 40,000 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए भी सेना की जरूरत है। उन्होंने आपदा के समय में मदद के लिए DRDO और ITBP का शुक्रिया अदा भी किया है।
दिल्ली में बेडों की क्या स्थिति?
बता दें कि दिल्ली में अभी कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए 16,272 ऑक्सीजन बेड और 4,866 ICU बेड हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार 15,000 ऑक्सीजन बेड और 1,200 ICU बेड भी तैयार कर रही है जो आने वाले 10 दिनों में शुरू हो जाएंगे। हालांकि दिल्ली में अभी 25,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं जिनमें से लगभग 10 प्रतिशत को भर्ती करने की जरूरत पड़ती है। इस रफ्तार से अतिरिक्त बेड बेहद जल्दी भर जाएंगे।
दिल्ली में बीते दो दिन से हो रहीं 400 से अधिक मौतें
दिल्ली अभी कोरोना संक्रमण की चौथी और बेहद भीषण लहर का सामना कर रही है। रविवार को शहर में 20,394 नए मामले सामने आए और 407 मरीजों की मौत हुई। यह लगातार दूसरा ऐसा दिन रहा जब दिल्ली में 400 से अधिक मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में अब तक कुल 11,94,946 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 16,966 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बीते दिन शहर की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 28 प्रतिशत रही।
दिल्ली में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत
दिल्ली में अभी 92,290 सक्रिय मामले हैं और शहर के लगभग हर अस्पताल में बेड भरे पड़े हैं। दिल्ली को ऑक्सीजन की कमी का सामना भी करना पड़ा रहा है और तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत हो चुकी है।