वैक्सीन को लेकर मिल रहीं धमकियां, शक्तिशाली लोगों ने किए फोन- SII प्रमुख पूनावाला
क्या है खबर?
लंदन के एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रमुख अदार पूनावाला ने वैक्सीन की तेज डिलीवरी के लिए राजनेताओं और शक्तिशाली व्यक्तियों से धमकी मिलने की बात कही है।
बता दें कि पूनावाला की कंपनी SII भारत में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की उत्पादन कर रही है।
इंटरव्यू में उन्होंने यह भी संकेत दिए कि वो इंग्लैंड में वैक्सीन उत्पादन संयंत्र शुरू कर सकते हैं।
इंटरव्यू
उम्मीद और आक्रमकता का स्तर अभूतपूर्व- पूनावाला
द टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पूनावाला ने वैक्सीन की तुरंत आपूर्ति चाह रहे लोगों से धमकी मिलने की बात को छोटी बात बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्रियों, कारोबारों के प्रमुखों समेत भारत के कुछ सबसे शक्तिशाली लोगों ने फोन किया है।
पूनावाला ने कहा कि उम्मीद और आक्रमकता का स्तर अभूतपूर्व है। हर किसी को लगता है कि उन्हें वैक्सीन मिलनी चाहिए। वो यह नहीं समझ सकते कि उनसे पहले किसी और को वैक्सीन क्यों मिलनी चाहिए।
इंटरव्यू
"हमें वैक्सीन नहीं दी तो ठीक नहीं होगा"
पूनावाला ने कहा, "वो कह रहे हैं कि अगर आपने हमें वैक्सीन नहीं दी तो ये ठीक नहीं होगा। यह असभ्य भाषा नहीं है, लेकिन यह लहजा है। यह उसका नतीजा हो सकता है कि अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी तो वो क्या कर सकते हैं। यह नियंत्रण लेने वाली बात है। यह आकर हमारी जगह को घेर लेना और हमें उनकी मांग न माने जाने तक कुछ न करने देने जैसा है।"
वैक्सीन आपूर्ति
सब कुछ मेरे कंधों पर डाल दिया गया- पूनावाला
पूनावाला ने बताया कि वो इस बार ज्यादा समय के लिए लंदन में रुके हैं क्योंकि वो फिर वैसी ही स्थिति में नहीं जाना चाहता।
उन्होंने कहा, "सब कुछ मेरे कंधों पर डाल दिया गया है। मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता। मैं ऐसी स्थिति में नहीं जाना चाहता, जहां आप सिर्फ अपना काम कर रहे हैं और क्योंकि आप किसी की मांग की आपूर्ति नहीं कर पाए तो आपको यह न सोचना पड़े कि वो क्या करने वाले हैं।"
इंटरव्यू
चुनाव और कुंभ मेले पर टिप्पणी से इनकार
जब आदर पूनावाला से पूछा गया कि भारत में कोरोना संकट की मौजूदा स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार हैं तो उन्होंने कहा, "मैं अगर आपको सही जवाब या कोई भी जवाब देता हूं तो मेरा सिर काट दिया जाएगा। मैं चुनावों और कुंभ मेले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। यह बहुत संवेदनशील है। मुझे लगता है कि भगवान को भी अनुमान नहीं रहा होगा कि यह इतना बुरा होने जा रहा है।"
जानकारी
यात्रा प्रतिबंध से कुछ घंटे पहले लंदन पहुंचे पूनावाला
द टाइम्स ने लिखा है कि पूनावाला पिछले कुछ दिनों से लंदन में हैं। वो ब्रिटेन द्वारा भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने से कुछ ही घंटे पहले अपनी पत्नी और बच्चों के पास लंदन पहुंचे थे।
वहीं उनके पिता साइरस पूनावाला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अदार काम के सिलसिले में अलग-अलग जगहों पर जाते रहते हैं और इस बार वो अपने परिवार को भी साथ लेकर गए हैं।