कोरोना वायरस: दिल्ली में बीते दिन रिकॉर्ड 25,500 मामले, मात्र 100 ICU बेड खाली- केजरीवाल
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण बेकाबू होते हालात पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा शहर में बीते दिन 25,500 से अधिक नए मामले सामने आए और अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि शहर में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी है।
उन्होंने बताया कि शहर की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट पिछले 24 घंटे में 24 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
काफी तेजी से बढ़ रहे हैं मामले- केजरीवाल
कैबिनेट बैठक के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा, "कोरोना के मामलों के बढ़ने की गति चालू है और मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ज्यादा चिंता की बात यह है कि दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है, जबकि इससे पहले के 24 घंटों में यह 24 प्रतिशत थी.. कोरोना के लिए रिजर्व बेड काफी तेजी से खत्म हो रहे हैं। पूरी दिल्ली में 100 से कम ICU बेड बचे हैं।"
मदद
केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कल शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की और उन्हें बताया कि दिल्ली को बेड और ऑक्सीजन की जरूरत है।
उन्होंने कहा, "दिल्ली में केंद्र सरकार के कुल मिलाकर 10,000 बेड हैं जिनमें से अभी लगभग 1,800 बेड ही कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आरक्षित हैं। हमारा निवेदन है कम से कम 7,000 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएं।"
बयान
केजरीवाल बोले- दो-तीन दिन में 6,000 बेडों का इंतजाम हम कर लेंगे
केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दो-तीन दिनों में दिल्ली सरकार अपनी तरफ से ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 6,000 बेडों का इंतजाम कर लेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए यमुना स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम विलेज और कुछ स्कूलों में इंतजाम किया जा रहा है।
उन्होंने छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग परिसर में बनाए गए कोविड अस्पताल को फिर से शुरू करने की बात भी कही।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई अस्पताल हाई-फ्लो ऑक्सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
कोरोना का कहर
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
कोरोना वायरस की चौथी और सबसे भयंकर लहर का सामना कर रहे दिल्ली में बीते दो दिन से 20,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार से पहले शुक्रवार को भी यहां 24,375 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया था।
अब तक शहर में 8.53 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 11,950 से अधिक लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 77,000 से अधिक है।
राष्ट्रीय स्थिति
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
देश की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 2,61,500 नए मामले सामने आए और 1,501 मरीजों की मौत हुई है। देश में लगातार चौथे दिन दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। इनमें से 1,77,150 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,01,316 हो गई है।