Page Loader
कोरोना वायरस से संक्रमित मिली अरविंद केजरीवाल की पत्नी, मुख्यमंत्री ने खुद को भी किया आइसोलेट

कोरोना वायरस से संक्रमित मिली अरविंद केजरीवाल की पत्नी, मुख्यमंत्री ने खुद को भी किया आइसोलेट

Apr 20, 2021
03:16 pm

क्या है खबर?

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। हालत यह हो गई कि नेता और उनके परिजन भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद उन्होंने खुद को अपने आवास पर क्वारंटाइन कर लिया है। इसी तरह मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी सावधानी बरतते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है।

हालात

दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

दिल्ली में कोरोना महामारी से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 23,686 नए मामले सामने आए हैं और 240 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,77,146 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक कुल 12,361 मरीजों की मौत हो चुकी है और 7,87,898 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए। दिल्ली में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 76,887 हो गई है।

पृष्ठभूमि

मुख्यमंत्री केजरीवाल को पिछले साल हुई थी कोरोना संबंधित शिकायत

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस महामारी के दौर में लगातार सक्रिय रहे हैं। यही कारण था कि पिछले साल जून में उन्हें कोरोना वायरस संबंधित शिकायतें हुई थी। उसके बाद उन्होंने दो बार कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसी तरह महामारी की दूसरी लहर में भी मुख्यमंत्री केजरीवाल लगातार सक्रिय हैं और महामारी से संबंधित बैठकें करने के साथ विभिन्न जगहों का दौरा भी कर रहे हैं।

लॉकडाउन

दिल्ली में लागू है छह दिन का लॉकडाउन

बता दें दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने सोमवार को 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी। हालांकि, इसमें आवश्यक सेवाओं के संचालन और शादी समारोह की छूट दी गई थी। लॉकडाउन की घोषणा के बाद उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा था कि सरकार ने यह निर्णय लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से वापस नहीं लौटने की अपील भी की थी।

संक्रमित

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी हुई संक्रमण की पुष्टि

बता दें कि सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजरें बनाए हुए हैं। बता दें कि महामारी के दौर में अब तक देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।