दिल्ली में सामने आए कोरोना के 24,000 नए मामले, बेड्स और ऑक्सीजन की आई कमी- केजरीवाल
क्या है खबर?
देश में चल रही कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को खासा प्रभावित किया है। यहां प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 24,000 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में आए मामलों की सबसे अधिक संख्या है।
इसके चलते राजधानी के अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी आने लग गई है। स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी है।
हालात
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 24,000 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 8.05 लाख से अधिक हो गई है।
इनमें से 62,000 सक्रिय मामले हैं और 11,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी में पहली बार 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक हैं। संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने यहां कई पाबंदियां लागू की हैं।
जानकारी
दिल्ली में 20 प्रतिशत के पार पहुंची टेस्ट पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में तेजी से बढ़ते संक्रमण का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 24 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। यह राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा अधिक है। दिल्ली में 16 अप्रैल को यह दर 20 प्रतिशत थी।
मजबूरी
बढ़ते मामलों के साथ आई बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत- केजरीवाल
दिल्ली में 24,000 नए मामले आने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, "किसी भी हेल्थ इंफस्ट्रक्चर की सीमाएं हैं। बेड्स तेजी से भर रहे हैं। सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि बेड की संख्या और ज्यादा बढ़ाई जाए।"
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में कई बार बेड्स की संख्या बढ़ाई गई और कमी नहीं होने दी गई। आगे भी बेड्स बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।"
सख्ती
अस्पतालों और लैब्स के खिलाफ होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा, "टेस्ट रिपोर्ट में तीन-चार दिन लग रहे हैं। इसका कारण यह है कि कुछ लैब ने क्षमता से अधिक सैंपल लेना शुरू कर दिया है। ऐसा करने से नुकसान ही होगा और ऐसी लैब्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 24 घंटे में रिपोर्ट नहीं देने वाली लैब्स के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।"
उन्होंने कहा, "सरकार के ऐप पर मौजूद बेड्स की गलत जानकारी देने वाले अस्पतालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।"
किल्लत
फेबिफ्लू, रेमडेसिवीर और टॉसिलजुमैब जैसी दवाओं की किल्लत- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर, टॉसिलजुमैब और फैबिफ्लू जैसी दवाओं की कमी है। ऐसे में अधिकारियों को दवाइयों का स्टॉक और कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि तेजी से मामले बढ़ने के कारण किल्लत आ रही है। अस्पतालों में ICU बेड्स भी तेजी से भर रहे हैं, लेकिन सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि दवा और बेड्स की किल्लत को जल्द से जल्द दूर किया जाए।
तैयारी
"ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति करने का कर रहे हैं प्रयास"
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "हम मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि नए बेडों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए। राधास्वामी में 2,500 बेड्स का इंतजाम कर रहे हैं। होटल और बैंक्वेट हॉल को किस तरह से हॉस्पिटल के साथ अटैच कर रहे हैं। इस व्यवस्था से करीब 2,100 ऑक्सीजन बेड्स बढ़ जाएंगे। अगले कुछ दिनों में 6,000 और बेड्स जोड़ने में सक्षम हो जाएंगे।"
अपील
केंद्र सरकार से किया बेड्स बढ़ाने का अनुरोध- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "मैने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से फोन पर बात की और उनसे दिल्ली में बेड्स और ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने का अनुरोध किया है।"
उन्होंने कहा कि केंद्र ने नवंबर में 4,100 बेड दिए थे, लेकिन इस बार 1,800 ही हैं। केंद्र सरकार के अस्पताल में 10,000 बेड्स हैं उनमें से 5,000 बेड्स उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ऑक्सीजन की कमी को भी पूरा करने को कहा है।
जानकारी
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में शुक्रवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आए और 1,341 मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है। इनमें से 1,75,649 की मौत हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या 16,79,740 पर पहुंच गई।