रुबीना दिलैक कोरोना वायरस से हुईं संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इस वायरस से आए दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। इससे मनोरंजन जगत भी अछूता नहीं रहा है। हाल में कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि मशहूर टीवी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना दिलैक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। रुबीना ने फिलहाल खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
एक महीने के बाद मैं प्लाज्मा डोनेट कर पाऊंगी- रुबीना
अभिनेत्री रुबीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि एक महीने बाद वह भी प्लाज्मा डोनेट करने में सक्षम हो पाएंगी। रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'एक महीने के बाद मैं भी प्लाज्मा डोनेट करने के योग्य हो जाऊंगी। मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।'
यहां देखिए रुबीना का इंस्टाग्राम पोस्ट
रुबीना 17 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहेंगी
रुबीना ने आगे बताया कि उन्होंने खुद को 17 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'जो लोग भी पिछले पांच या सात दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना कोरोना वायरस का जांच करवा लें।' सोशल मीडिया पर रुबीना के फैंस अभिनेत्री की जल्दी रिकवरी की दुआएं मांग रहे हैं। अभिनेता एली गोनी और अभिनेत्री जैस्मिन भसीन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर रुबीना के जल्द ठीक होने कामनाएं की हैं।
कई कलाकार हाल में हुए कोरोना संक्रमित
हाल में सोनू सूद, नील नितिन मुकेश, अर्जुन रामपाल और समीरा रेड्डी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, आर माधवन, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी और रणबीर कपूर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। छोटे पर्दे की बात करें तो अभिनेता मोहित रैना, रुपाली गांगुली, अर्शी खान, सुधांशु पांडे, सारा खान, हिना खान, मंदार चंदवाडकर और दिशा परमार जैसे कई कलाकर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
'बिग बॉस 14' की विजेता रही थीं रुबीना
रुबीना 'बिग बॉस 14' की विजेता रही हैं और राहुल वैद्य इसके रनर बने थे। शो के विजेता बनने के बाद रुबीना को 36 लाख रुपये के साथ एक ट्रॉफी दी गई है। शो के विजेता की प्राइज मनी 50 लाख रुपये रखी गई थी। राखी सावंत को शो छोड़ने के एवज में 14 लाख रुपये देने के बाद यह रकम घटकर 36 लाख रुपये बच गई। इसके फाइनल में नोरा फतेही, सुपरस्टार धर्मेंद्र, धर्मेश और तुषार कालिया दिखे थे।
देश में कोरोना वायरस के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 3,92,459 नए मामले सामने आए और 3,684 मरीजों की मौत हुई। पिछले काफी दिनों से वायरस से रोजाना तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। पहली बार देश में 24 घंटे में 3,00000 से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 63,282 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 802 मरीजों की मौत हुई। राज्य में हालात बेहद खराब हैं।