Page Loader
भारत ने किया स्वतंत्र फिलिस्तीन देश की स्थापना का समर्थन
भारत ने स्वतंत्र फिलिस्तीन देश की स्थापना का समर्थन किया

भारत ने किया स्वतंत्र फिलिस्तीन देश की स्थापना का समर्थन

लेखन गजेंद्र
Oct 12, 2023
06:06 pm

क्या है खबर?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत एक स्वतंत्र फिलिस्तीन देश की स्थापना का समर्थन करता है। उन्होंने कहा, "देश की नीति दीर्घकालिक और सुसंगत रही है। भारत ने हमेशा फिलिस्तीन के एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य देश की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की वकालत की है, जो सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर और इजरायल के साथ शांति से रह सके।"

बयान

हमास का इजरायल पर हमला एक आतंकवादी घटना- मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने हमास के इजरायल पर किए गए हमले को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मामले में भारत बहुत स्पष्ट है कि वह इसे आतंकवादी हमले के रूप में देखता है। भारत इजरायल को हथियारों की मदद करेगा या नहीं, इस सवाल पर बागची ने कहा कि अभी न तो भारत को ऐसा कोई अनुरोध मिला है और न ही भारत ऐसी कोई मदद कर रहा है, अभी ध्यान भारतीयों को सुरक्षित लाना है।

युद्ध

इजरायल और हमास के बीच 7 दिन से जारी है जंग

फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के शनिवार 7 अक्टूबर को सुबह इजरायल पर हमला करने के बाद से दोनों में युद्ध जारी है। हमास के लड़ाकों ने इजरायल में नाव और पैराग्लाइडर के जरिए घुसपैठ करके सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी थी। इसके अलावा उसने सैकड़ों इजरायलियों को बंधक भी बनाया है। जवाब में इजरायल गाजा पर लगातार बम बरसा रहा है। युद्ध में अब तक 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।