Page Loader
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही, 36 से अधिक लोग लापता
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही (तस्वीर: एक्स/@Globaltrkr)

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही, 36 से अधिक लोग लापता

लेखन गजेंद्र
Aug 01, 2024
10:18 am

क्या है खबर?

पूरे देश में मानसून सक्रिय होने के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश हो रही है। दिल्ली में रिकार्ड बारिश के बाद उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की सूचना है। हिमाचल में बुधवार रात कुल्लू, मंडी और शिमला के रामपुर में बादल फटे हैं। रामपुर में बादल फटने से समेज गांव के 35 से अधिक लोग लापता हैं। 1 व्यक्ति का शव मिला है। नदी का जलस्तर बढ़ने से मलाणा ऊर्जा परिजोयना का डैम टूट गया।

आफत

उत्तराखंड के केदारनाथ और टिहरी गढ़वाल में बादल फटा

कुल्लू से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सब्जी मंडी भवन पानी में बहता नजर आ रहा है। यहां कई घर बहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) रामपुर में तैनात है। उत्तराखंड के केदारनाथ और टिहरी गढ़वाल में भी बादल फटने की सूचना है। टिहरी में 2 लोगों की मौत हुई है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 30 मीटर सड़क टूटकर मंदाकिनी नदी में बह गई, जिससे 200 लोग फंसे हैं। फिलहाल यात्रा रोक दी गई है।

ट्विटर पोस्ट

कुल्लू का सब्जी मंडी नदी में समाया