
गोदाम में भीषण विस्फोट से लेबनान की राजधानी बेरूत तबाह; 70 की मौत, लगभग 3,000 घायल
क्या है खबर?
लेबनान की राजधानी बेरूत के एक गोदाम में हुए भीषण विस्फोट से शहर का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है। विस्फोट में 70 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3,000 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री हसन दिआब ने राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित करते हुए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। देश में कुछ समय के लिए आपातकाल लगाया जा सकता है।
घटना
गोदाम में रखा था 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेरूत बंदरगाह स्थित इस गोदाम में पिछले छह साल से 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था। इसका इस्तेमाल खाद बनाने में किया जाता है और ये विस्फोटक होता है।
गोदाम में में हुआ धमाका इतना भीषण था कि 1.5 किमी दूर तक उसके गुलाबी धुएं का गुबार देखा गया और कई किलोमीटर तक सभी घर तबाह हो गए। बंदरगाह पूरी तरह से तबाह हो गया है।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के रूह कंपा देने वाले वीडियो
सोशल मीडिया पर धमाके के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके की वजह से घर, गाड़ियां और कार्यालय आदि सब तबाह हो गए। चारों तरफ शीशे और मलबे बिखरे पड़ा है।
वीडियो में गोदाम से धुआं निकलते हुए देखा जा सकता है और चंद सेकंड बाद ही एक बड़ा विस्फोट होता है। धमाके की आवाज 240 किलोमीटर दूर साइप्रस तक सुनाई पड़ी।
ट्विटर पोस्ट
देखें धमाके का दिल दहला देने वाला वीडियो
Video of the explosion that rocked #Beirut not long ago
— Intel Air Sea (@air_intel) August 4, 2020
pic.twitter.com/Lt1kahDXEt
स्थिति
घायलों से भरे अस्पताल, कॉरिडोर में किया जा रहा इलाज
धमाके में इतने लोग घायल हुए हैं कि बेरूत के सभी अस्पताल भर गए हैं और स्थिति ये है कि कई घायलों का कॉरिडोर में इलाज किया जा रहा है।
बचावकर्मी घटनास्थल से घायलों को निकाल कर ला रहे हैं और अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। डॉक्टर्स ने घायलों की मदद के लिए लोगों से रक्तदान करने की अपील की है।
खबरों के अनुसार, कजाकिस्तान के राजदूत भी धमाके में घायल हुए हैं।
जानकारी
धमाके में कतीब पार्टी के महासचिव की मौत
धमाके में जो लोग मारे गए हैं, उनमें कतीब पार्टी के महासचिव निजार नजरियान भी शामिल हैं। लेबनान की अहम पार्टियों में शामिल कतीब पार्टी का मुख्यालय बेरूत बंदरगाह के ठीक सामने था। धमाके के समय निजार पार्टी के मुख्यालय में ही थे।
बयान
लेबनान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने कहा कि इस तबाही के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं राष्ट्रपति माइकल इयोन ने ट्वीट कर कहा है कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है कि 2,750 टन विस्फोटक नाइट्रेट असुरक्षित तरीके से स्टोर कर रखा गया था। उन्होंने कहा कि धमाका कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
धमाके में किसी विद्रोही संगठन का हाथ होने की आशंका भी जताई जा रही है।