
इजरायल से 1,200 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया गया, 18 नेपाली नागरिक भी बचाए
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारतीय नागरिकों को 'ऑपरेशन अजय' के तहत देश सुरक्षित वापस लाने का अभियान जारी है।
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए कहा, "अभी तक 5 फ्लाइट पर 1,200 लोग वापस आए हैं। 18 नेपाली नागरिकों को भी लाया गया है। हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। आवश्यकता के आधार पर हम और फ्लाइट की योजना बनाएंगे।"
अभियान
गाजा पट्टी में फंसे भारतीयों का क्या है हाल?
बागची ने गाजा पट्टी में फंसे भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "गाजा में पहले करीब 4 लोग थे, अभी हमारे पास निश्चित संख्या नहीं है। हम बातचीत कर रहे हैं। करीब 12 से 13 लोग वेस्ट बैंक में थे। गाजा में स्थिति ऐसी है कि निकलना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन मौका मिले तो वे निकल पाएं। कुछ रिपोर्ट्स है कि 1 या 2 निकल भी आए हैं, लेकिन पुष्टि होने तक मैं गलत खबर नहीं दूंगा।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए क्या बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
VIDEO | "Till now, 1200 people have come back in 5 flights from Israel under Operation Ajay. 18 Nepalese have also come back," says @MEAIndia spokesperson Arindam Bagchi.#IsraelHamasConflict
— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/JEw3oQjpZq