Page Loader
राजनयिकों को बुलाने पर भारत का कनाडा को जवाब- सभी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का किया पालन
कनाडा के 41 राजनयिक वापस बुलाने के बाद भारत ने दी प्रतिक्रिया

राजनयिकों को बुलाने पर भारत का कनाडा को जवाब- सभी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का किया पालन

लेखन गजेंद्र
Oct 20, 2023
05:13 pm

क्या है खबर?

41 राजनयिकों को वापस बुलाने पर कनाडा के विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया का भारत सरकार ने शुक्रवार को जवाब दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का कनाडा से राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहना अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन नहीं है। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "हमारे द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति, भारत में कनाडाई राजनयिकों की अधिक संख्या और हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के कारण नई दिल्ली-ओटावा में समान राजनयिक उपस्थिति की आवश्यकता है।"

विवाद

क्या है मामला?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का दावा करने के बाद भारत और कनाडा के बीच तल्खी बढ़ी हुई है। पिछले महीने भारत ने कनाडा से अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने के लिए कहा था। इसके बाद कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया। इस पर कनाडाई विदेश मंत्री जोली ने भारत पर अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया था।

प्रतिक्रिया

वियना सम्मेलन की शर्तों का पालन किया- भारत

आरोप पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "इस समानता को लागू करने में हमारे कार्य पूरी तरह राजनयिक संबंधों पर वियना सम्मेलन के अनुच्छेद 11.1 के अनुरूप हैं।" उसने अनुच्छेद की बातों का भी जिक्र किया। मंत्रालय ने कहा, "भारत इसके कार्यान्वयन के विवरण और तौर-तरीकों पर काम करने के लिए पिछले महीने से कनाडा के साथ काम कर रहा है। हम समानता के कार्यान्वयन को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के उल्लंघन के रूप में दिखाने के प्रयास को अस्वीकार करते हैं।"