
पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत की कार्रवाई को लेकर वैश्विक नेताओं ने क्या दी प्रतिक्रिया?
क्या है खबर?
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकवादी शिवरों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत मिसाइल हमले किए।
इन हमलों में 80 से अधिक आतंकवादियों की मौत हो गई। भारत की इस कार्रवाई के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव की जल्द खत्म होने की उम्मीद जताई है।
ऐसे में आइए इस हमले पर वैश्विक नेताओं की प्रतिक्रया जानते हैं।
निशाना
भारत ने इन आतंकी संगठनों के ठिकानों को बनाया निशाना
भारत ने पाकिस्तान और PoK में स्थिति बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं।
इन सभी जगहों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने और कैंप संचालित थे।
इनमें बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, मरकज तैयबा मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया सुविधा (सियालकोट), मरकज अहले हदीस बरनाला (भिम्बर), मरकज अब्बास (कोटली), मस्कर राहील शाहिद (कोटली), मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं।
प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या दिया बयान?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला शर्मनाक है। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत की कार्रवाई के बाद मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा।"
नजर
भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर रख रहे नजर- रुबियो
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पर लिखा, 'हम भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। अमेरिका परमाणु हथियार संपन्न एशियाई पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में बातचीत जारी रखेगा।'
इधर, वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने रुबियो से बात की और उन्हें भारत की सैन्य कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी है।
चिंता
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा, "महासचिव पाकिस्तान और PoK में भारतीय सैन्य अभियानों को लेकर बहुत चिंतित हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान से अधिकतम सैन्य संयम बरतने का आह्वान किया है। विश्व भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकता है।"
इससे पहले भी गुटेरेस ने दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों पर चिंता जताते हुए सयंम से काम लेने की अपील की थी।
अपील
UAE ने भी संयम बरतने की अपील
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विदेश मामलों के उपप्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने कहा, "संयुक्त अरब अमीरात भारत और पाकिस्तान से इस तनाव के माहौल के बीच संयम बरतने, तनाव कम करने और स्थिति को और न बिगाड़ने की अपील करता है। इससे क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति को खतरा पहुंचा सकता है।"
उन्होंने कहा, "कूटनीति और संवाद ही संकटों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का सबसे प्रभावी साधन हो सकता है।"
चिंता
भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन ने जताई चिंता
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर लिखा, 'चीन को भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई खेदजनक लगती है। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांत रहने, संयम बरतने और उग्रता को बढ़ाने वाली कार्रवाई से बचने की गुजारिश करते हैं।'