LOADING...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई, अनंतनाग में हिरासत में लिए 175 संदिग्ध
भारतीय सेना ने अनंतनाग में 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया है

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई, अनंतनाग में हिरासत में लिए 175 संदिग्ध

Apr 26, 2025
04:38 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत सुरक्षाबलों ने अकेले अनंतनाग जिले में पूछताछ के लिए करीब 175 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि पिछले 4 दिनों में अनंतनाग पुलिस, भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और अन्य एजेंसियां संदिग्ध ठिकानो और सहायता नेटवर्क को निशाना बनाने का अभियान चला रही है।

बयान

पुलिस ने क्या जारी किया बयान?

पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इन अभियानों के तहत अनंतनाग जिले में कई जगहों पर छापेमारी की गई है। आतंकवादी गतिविधियों में सहायता करने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि पुरे जिले में अतिरिक्त मोबाइल वाहन जांच केंद्र स्थापित किए गए हैं और किसी भी वाहनों को बिना जांच के आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।

सतर्कता

गंदेरबल जिले में भी बढ़ाई सतर्कता

सेना को मिली गैर स्थानीय लोगों पर आतंकी हमले की खुफिया जानकारी के बाद अनंतनाग और गंदेरबल जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस ने किसी भी खतरे की आशंका को खत्म करने के लिए सेना, CRPF और पैरा कमांडो की तैनाती की है। इसी तरह उन इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहां आतंकी संभावित रूप से शरण ले सकते हैं। इसी तरह आतंकियों की मदद करने वालों की भी पहचान की जा रही है।

Advertisement

अपील

सरकार ने मीडिया से की खास अपील

इधर, सरकार ने सुरक्षा के हित में सभी मीडिया फर्मों से विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने का परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा बालों की आवाजाही का लाइव कवरेज करने से आतंकियों को उनकी स्थिति का पता चल सकता है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है।

Advertisement