भारतीय सेना की डेयरडेविल्स टीम ने रचा इतिहास, सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाया
क्या है खबर?
भारतीय सेना की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम डेयरडेविल्स ने सोमवार (20 जनवरी) को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर चलती मोटरसाइकिलों पर सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया।
40 जवानों द्वारा 4 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बनाए गए 20.4 फीट ऊंचाई वाले इस मानव पिरामिड ने कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय की।
बता दें कि डेयरडेविल्स की टीम सेना की सिग्नल कोर से है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Indian Army's Daredevils Create History!
— PRO, Defence, Guwahati (@prodefgau) January 20, 2025
On 20 Jan 2025, the Corps of Signals' Daredevils set a World Record at Kartavya Path, New Delhi, with a 20.4 ft Human Pyramid of 40 men on 7 moving motorcycles, covering 2 km! #IndianArmy pic.twitter.com/37RVvGGWzg
रिकॉर्ड
डेयरडेविल्स टीम अब तक बना चुकी 33 विश्व रिकॉर्ड
भारतीय सेना की डेयरडेविल्स टीम अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। इस विश्व रिकॉर्ड के साथ अब टीम के विश्व रिकॉर्ड्स की संख्या 33 पहुंच गई है।
डेयरडेविल्स टीम को सिग्नल बिरादरी की ओर से इंडिया चौक पर झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें सिग्नल कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल केवी कुमार भी शामिल थे।
इसके बाद टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
प्रदर्शन
इन कार्यक्रमों में प्रदर्शन करती है डेयरडेविल्स टीम
भारतीय सेना की डेयरडेविल्स टीम ने 1935 में अपनी स्थापना के बाद से पूरे भारत में 1,600 से अधिक मोटरसाइकिल प्रदर्शन किए हैं।
यह टीम गणतंत्र दिवस परेड, सेना दिवस परेड और विभिन्न सैन्य टैटू जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों के दौरान दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती हैं। टीम में शामिल जवानों का समर्पण और असाधारण कौशल भारतीय सेना के जज्बे को प्रदर्शित करता है।
बता दें कि इस बार 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में 10,000 से अधिक अतिथियों को बुलाया गया है।