
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान ने LoC पर की भारी गोलाबारी, 3 लोगों की मौत
क्या है खबर?
बुधवार (7 मई) की सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तानी क्षेत्र में कई आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए जाने के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलाबारी की है।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, जम्मू के पुंछ जिले के मेंढर सबडिवीजन के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में रूबी कौर नामक महिला समेत 3 की मौत हो गई।
पाकिस्तानी सेना द्वारा तोपों का इस्तेमाल किया गया है।
नापाक हरकत
पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी
पाकिस्तान की और से लगातार ऐसी नापाक हरकत को अंजाम दिया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से यह लगातार 13वीं बार है जब पाकिस्तान की और से LoC पर गोलाबारी की गई हो।
इस बार पाक सेना ने जम्मू के पुंछ-राजौरी, मेंढर, भीमबेर गली सेक्टरों में भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को नुकसान हुआ है।
ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने किया पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कई इलाकों में मिसाइल हमले किए, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि 35 से अधिक घायल हैं।
यह कदम पिछले महीने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया है। इसका उद्देश्य आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था।