
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर किया मिसाइल हमला, 80 आतंकवादी ढेर
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले का भारत ने जवाब दे दिया है।
भारतीय सेना ने बुधवार तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कई इलाकों में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें कम से कम 80 आतंकियों की मौत हुई है और 50 से अधिक घायल हैं।
इस ऑपरेशन के बाद भारत सरकार ने कहा कि हमलों का उद्देश्य आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था।
जवाब
प्रधानमंत्री शरीफ ने भारत के मिसाइल हमलों की निंदा की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को हवाई हमलों की निंदा की।
उन्होंने इसे "धोखेबाज दुश्मन" द्वारा "पाकिस्तान में पांच स्थानों पर किया गया कायराना हमला" बताते हुए कहा कि उनका देश जवाबी कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को भारत द्वारा थोपे गए युद्ध के इस कृत्य का कड़ा जवाब देने का पूरा अधिकार है और वास्तव में कड़ा जवाब दिया जा रहा है।"
हमले
भारत ने कहां-कहां दागी मिसाइल?
मिसाइल हमलों का लक्ष्य कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पूर्वी पंजाब प्रांत के इलाके थे। इनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में स्थिति ठिकाने में शामिल थे।
ये हमले भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर किए हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि भारतीय सेना ने ये हमले अपने हवाई क्षेत्र में रहकर किए है। वह कई दिनों ने इन हमलों की तैयारी में जुटी हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
देखें वीडियो
11 seconds of pure bliss. This is India’s biggest, deepest non-war military action against Pakistan. pic.twitter.com/B9ekF4T43D
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 7, 2025
बचाव
भारत ने किया हमलों का बचाव
भारत के रक्षा मंत्रालय ने हमले का बचाव करते हुए कहा, "9 जगहों को निशाना बनाना उचित था क्योंकि, यहीं पर भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी।"
मंत्रालय ने कहा, "हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है।"
इस बयान का उद्देश्य इस ऑपरेशन तथा सैन्य बुनियादी ढांचे पर इसके प्रभाव के संबंध में भारत की स्थिति को स्पष्ट करना है।
कार्रवाई
भारतीय सेना ने चलाया 'ऑपरेशन सिंदूर'
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की है।
इस ऑपरेशन की घोषणा को लेकर सेना ने एक्स पर लिखा, 'न्याय हुआ। जय हिंद!'
भारतीय सेना ने कहा कि ये हमले उन स्थानों को लक्ष्य करके किए गए जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
बदला
पाकिस्तान देगा भारत के हवाई हमलों का जवाब
पाकिस्तानी सेना ने भारत के हवाई हमलों का जवाब देने का वादा किया है।
सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि उनकी वायुसेना के सभी विमान हवा में हैं और यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला भारत की हवाई सीमा के भीतर से किया गया है। अब पाकिस्तान अपने द्वारा चुने गए समय और स्थान पर इसका जवाब देगा।
यह बयान पाकिस्तान की ओर से जवाबी हमला किए जाने का संकेत देता है।
राहत
'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल वायुसेना के सभी पायलट सुरक्षित
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल भारतीय वायुसेना के सभी पायलट सुरक्षित हैं।
इधर, इस हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से हमला किए जाने की संभावना के चलते जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
इसी तरह श्रीनगर हवाई अड्डे को आम लोगों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।