जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से रविवार रातभर चली मुठभेड़ में घायल हुए एक जवान ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इसके बाद भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी बढ़ा दी और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में अभी एक-दो आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। ऐसे में इलाके में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है और आतंकियों को ढूंढने के प्रयास जारी है।
मुठभेड़
कैसे हुई थी मुठभेड़?
सेना के अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के जालोरा गुज्जरपति इलाके में रविवार को आतंकियाें की मौजूदगी की सूचना पर सर्च अभियान चलाया गया था। उस दौरान टीम ने आतंकियों के ठिकाने पर छापा मारते ही उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान एक जवान घायल हो गया था।
अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को 92 बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण सोमवार को वह शहीद हो गया।
योजना
आतंकियों के खिलाफ जारी है तलाशी अभियान
अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अभी भी एक-दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षा बलों ने सोपोर पुलिस के साथ मिलकर जालोरा गुज्जरपति इलाके में कड़ी घेराबंदी कर दी है।
इलाके से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में जवाब अब जल्द ही आतंकियों का खात्म कर देंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी घात लगाकर सेना और पुलिस के जवानों को निशाना बना रहे हैं।