
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने मिसाइलों से इन ठिकानों को ही निशाना क्यों बनाया?
क्या है खबर?
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किए गए आतंकवादी हमले का बुधवार तड़के बदला ले लिया है।
भारत की तीनों सेनाओं (थल सेना, वायुसेना और नौसेना) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से ऑपरेशन संचालित कर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थिति 9 जगहों पर मिसाइल हमले कर वहां मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
इन हमलों में 90 आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं।
आइए जानते हैं कहां पर किस आतंकी संगठन के ठिकाने थे।
हमला
भारत ने इन जगहों पर किया हमला
भारत ने पाकिस्तान और PoK में स्थिति बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं।
इनमें बहावलपुर और मुरीदके पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित हैं। इन सभी जगहों पर विभिन्न आतंकी संगठनों ने ठिकाने और कैंप संचालित थे।
भारत ने खुफिया जानकारी की पुष्टि करने के बाद ही इन जगहों पर हमला करने की योजना बनाई थी और उसमें सफलता भी हासिल कर ली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें भारतीय सेना के हमले का वीडियो
भारतीय वायु सेना ने जिन 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है वह इस प्रकार है तस्वीर में देखें
— Bhanu Nand (@BhanuNand) May 7, 2025
हमें इंडियन आर्मी पर गर्व है
WE ARE NOT IN DANGER#operation_sindoor#IndianArmy#AirStrike #IndianAirForce pic.twitter.com/5aPQHD9xuI
ठिकाना
बहावलपुर में है जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय
हमला की जाने वाली जगहों में शामिल बहावलपुर नियंत्रण रेखा (LoC) से लगभग 100 किमी अंदर स्थित है और यहां प्रमुख आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्यालय है।
इसी तरह मुरीदके सांबा सीमा से 30 किमी अंदर स्थित है और यहां लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का कैंप स्थित था। 26/11 मुंबई हमलों के आतंकवादी यहीं से थे।
ऐसे में भारतीय सेना ने दोनों जगहों पर बड़े मिसाइल हमले कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।
लॉन्च पैड
बीमबर में था JeM का लॉन्च पैड
बीमबर में स्थित बिलाल PoK के तंगधार सेक्टर में 30 किमी अंदर स्थित है और यह JeM का लॉन्च पैड था।
इसी तरह गुलपुर LoC पर पुंछ-राजौरी से 35 किलोमीटर अंदर की ओर स्थित है। 20 अप्रैल, 2023 को पुंछ में हमला और जून 2024 में यात्रियों की बस पर हमले की जड़ें यहीं से जुड़ी हैं।
कोटली LoC पर राजौरी से 15 किलोमीटर दूर है। यहां LeT का बमबारी प्रशिक्षण केंद्र था, जहां 50 से अधिक आतंकवादी रहते थे।
कैंप
सियालकोट में था हिजबुल मुजाहिदीन का कैंप
सियालकोट के पास स्थित महमूना कैंप LoC से 15 किलोमीटर अंदर है और यहां आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण केंद्र संचालित था।
बरनाला कैंप राजौरी के सामने LoC से 10 किलोमीटर अंदर स्थित है। इसके अलावा, मुजफ्फराबाद का सरजाल LoC से 10 किलोमीटर अंदर स्थित है। यहां पर JeM का प्रशिक्षण केंद्र संचालित था।
सेना ने इन सभी जगहों पर भीषण मिसाइल हमले कर आतंकियों और उनके आकाओं को बड़ी चोट पहुंचाई है।
रिपोर्ट
बहावलपुर और मुरीदके में मारे गए करीब 60 आतंकी
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, JeM के गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में सेना ने सबसे बड़े हमले किए हैं। इन हमलों में दोनों जगहों पर करीब 60 से अधिक आतंकवादियों की मौत हुई है।
मुरीदके में सेना का लक्ष्य मस्जिद वा मरकज तैयबा था, जो लश्कर का मुख्य केंद्र और वैचारिक मुख्यालय है, जिसे लंबे समय से पाकिस्तान की आतंक नर्सरी माना जाता है।
इस हमले के बाद आतंकियों की यह पनाहगार पूरी तरह से तबाह हो गई है।