LOADING...
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद कई हवाई अड्डे बंद, उड़ानें प्रभावित
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कई हवाई अड्डे बंद

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद कई हवाई अड्डे बंद, उड़ानें प्रभावित

लेखन Manoj Panchal
May 07, 2025
01:47 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर भारत के जवाबी सैन्य हमलों के बाद भारत के कई हिस्सों में हवाई अड्डों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। स्पाइसजेट और अन्य एयरलाइनों ने कई हवाई अड्डों के लिए अपनी उड़ान संबंधी परामर्श भी जारी किया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से किए गए ये हमले पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के जवाब में किए गए हैं।

सूची 

इन हवाई अड्डों पर हुई उड़ानें प्रभावित

लेह (IXL), जम्मू (IXJ), धर्मशाला (DHM), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) सहित 18 हवाई अड्डों पर अगले आदेश तक उड़ान संचालन निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इन हवाई अड्डों के माध्यम से सभी प्रस्थान, आगमन और कनेक्टिंग उड़ानें प्रभावित रहेंगी। 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइनों से अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करें और उसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

एयर इंडिया 

एयर इंडिया ने की ये घोषणा

एयर इंडिया ने 9 शहरों- जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। अमृतसर जाने वाली 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, आज श्रीनगर हवाई अड्डे से कोई भी नागरिक उड़ान संचालित नहीं होगी, क्योंकि हवाई क्षेत्र बंद है।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post