
पहलगाम आतंकी हमले की जांच करेगी राष्ट्रीय जांच एजेंसी, गृह मंत्रालय ने सौंपी जिम्मेदारी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी।
गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब NIA इस मामले में औपचारिक रूप से मामला दर्ज करके विस्तृत जांच करेगी।
बता दें कि अब तक इस आतंकी हमले की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही थी, लेकिन गृह मंत्रालय ने विस्तृत जांच के उद्देश्य से इसे NIA को सौंपा है।
तैयारी
पहलगाम पहुंच चुकी है NIA की टीम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, NIA की टीम पहले ही पहलगाम पहुंच चुकी है और उसने हमले के बाद मौके का निरीक्षण भी कर लिया है। एजेंसी की फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर सबूत जुटाने में जुटी हुई है। अब जांच एजेंसी स्थानीय पुलिस से इस मामले से संबंधित केस डायरी, FIR और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेगी।
हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित अन्य एजेंसियां भी जांच में NIA का पूरा सहयोग करेंगी।
कार्रवाई
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन जारी
पहलगाम हमले के बाद पुलिस और सेना ने कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके तहत अब तक 7 आतंकवादियों के घरों का पता लगाकर उन्हें बम से उड़ा दिया गया है।
इनमें शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सक्रिय आतंकवादी अदनान शफी, कुपवाड़ा में LeT के फारूक अहमद और बिजबेहरा में लश्कर आतंकी आदिल हुसैन थोकर का घर भी शामिल है।
हमला
पहलगाम में कैसे हुआ था आतंकी हमला?
22 अप्रैल को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में 6 आतंकवादियों ने गोलीबारी की। यह हमला उस समय हुआ जब पर्यटक खच्चर की सवारी का आनंद ले रहे थे। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई।
इस हमले से पूरा देश स्तब्ध है तथा भारत और विदेशों में इसकी कड़ी निंदा की है।
यह देश में पिछले दो दशकों में हुए सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है। सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।