
पहलगाम आतंकी हमले से प्रभावित हुआ पर्यटन उद्योग, पर्यटकों की बुकिंग में आई 80 प्रतिशत गिरावट
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद केंद्र शासित प्रदेश का पर्यटन उद्योग खास प्रभावित हुआ है। विशेषकर कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थलों पर अधिक असर पड़ा है।
कश्मीर होटल एसोसिएशन (KHA) ने कहा कि आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर के लिए पर्यटकों की बुकिंग में 80 प्रतिशत की गिरावट आई है।
इसके कारण पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों पर रोजी-रोटी का खतरा मंडराने लगा है।
बयान
KHA अध्यक्ष ने क्या दिया बयान?
KHA के अध्यक्ष मुश्ताक चाया ने कहा कि इस घटना के मद्देनजर पर्यटकों की संख्या में गिरावट समझ में आती है और इसकी उम्मीद भी थी।
उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में पर्यटन से जुड़े हितधारक कारोबार के नुकसान की चिंता करने की बजाय अपनी धरती पर हुई इस हृदय विदारक घटना से अधिक दुखी हैं।
बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद कश्मीर में मौजूद पर्यटकों ने अपनी छुटि्टयां कम करते हुए वापस लौटना शुरू कर दिया है।
निंदा
KCCI ने की हमले की निंदा, पीड़ित परिवारों के लिए मांगी सहायता
कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KCCI) के प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
KCCI के अध्यक्ष जाविद अहमद टेंगा ने कहा कि इस हमले ने कश्मीर की आत्मा को गहरी चोट पहुंचाई है और हर नागरिक को झकझोर दिया है। यह समय व्यापारिक घाटे पर बात करने का नहीं, बल्कि निर्दोष लोगों की मौत पर शोक जताने का है।
उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए सहायता की मांग की है।