दिल्ली: 18 साल से ऊपर वालों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया ऐलान
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पार पाने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन की गति को बढ़ा दिया है। इसके तहत तीसरे चरण से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में राज्य सरकारों ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणाएं करना शुरू कर दिया है। सोमवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी 18 साल से ऊपर वालों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी।
1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोग भी करा सकेंगे वैक्सीनेशन
देशभर में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है जिसमें 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेगा। हालांकि केंद्र सरकार केवल स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाएगी, वहीं 18-45 साल के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का फैसला राज्यों पर छोड़ा गया है। ऐसे में अब तक कई राज्य मुफ्त वैक्सीन की घोषणा कर चुके हैं।
महामारी को हराने के लिए जरूरी है वैक्सीनेशन- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "हम देख सकते हैं कि कोरोना महामारी ने देशभर में कहर बरपा रखा है और सभी को लगता है कि महामारी को हराने का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर से सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का निर्णय किया है।" उन्होंने कहा, "आज सुबह हमने दिल्ली में 1.34 करोड़ वैक्सीन खुराक की खरीद को मंजूरी दी है। हम जल्द से जल्द इन्हें खरीदेंगे और सभी को वैक्सीन लगाएंगे।
एक कीमत पर मुहैया कराई जानी चाहिए वैक्सीन- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हर राज्य को एक कीमत पर वैक्सीन मुहैया कराई जानी चाहिए। एक वैक्सीन निर्माता ने कहा है कि वह राज्यों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक बेचेगी। जबकि केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक देगी। इसी तरह एक अन्य निर्माता ने राज्यों को 600 रुपये और निजी अस्पतालों को 1,200 रुपये में देने की घोषणा की है। उन्होंने कि पूरे देश में वैक्सीन की कीमत एक समान होनी चाहिए।
सरकार ने शुरू किया 500 बेड का कोरोना केंद्र- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के राधा स्वामी कोरोना सुविधा केंद्र पर 500 बेड का कोरोना अस्पताल शुरू किया गया है। इन सभी में ऑक्सीजन की सुविधा है। जल्द ही इस अस्थाई अस्पताल में और अधिक बेड शामिल किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि राधा स्वामी सत्संग स्थल पर बनाए गए इस अस्पताल में जल्द ही 200 बिस्तर वाला बड़ा ICU सुविधा केंद्र भी शुरू किया जाएगा। इससे मरीजों को बेड के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।
ये राज्य की कर चुके हैं मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा
बता दें कि गत मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे पहले मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी। उसके बाद देर रात असम सरकार ने भी मुफ्त वैक्सीन की घोषणा कर दी थी। इसी तरह गत बुधवार को पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शाम को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी। इसके बाद रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा कर दी।
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
राजधानी दिल्ली इस समय महामारी से खासी प्रभावित है। बढ़ते मामलों से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत मची हुई है। रविवार को भी यहां संक्रमण के 22,933 नए मामले सामने आए हैं और 350 की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,27,715 पर पहुंच गई है। इनमें से 14,248 की मौत हो गई और 9,18,875 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 94,592 पर पहुंच गई है।