Page Loader
महाराष्ट्र: नासिक में कार और बाइक की भीषण टक्कर, महिला और बच्चे समेत 7 की मौत
नासिक में कार और बाइक की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त कार का हाल (तस्वीर: एक्स/@AIRNewsHindi)

महाराष्ट्र: नासिक में कार और बाइक की भीषण टक्कर, महिला और बच्चे समेत 7 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2025
12:03 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के नासिक में भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आई है, जिसमें कार और बाइक की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। हादसा बुधवार देर रात डिंडोरी कस्बे में वणी-डिंडोरी रोड पर एक नर्सरी के पास हुआ है। पुलिस को रात 11.57 बजे सूचना मिली थी। मृतकों में 3 महिलाएं, 3 पुरुष और एक 2 साल का बच्चा शामिल है, जो एक परिवार के थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

हादसा

सड़क किनारे नहर में पलट गई थी कार

पुलिस ने बताया कि ऑल्टो कार में सवार लोग नासिक के एक गांव में जन्मदिन की पार्टी में गए थे, जहां से वे लौट रहे थे। तभी वणी-डिंडोरी रोड पर तेज रफ्तार कार और बाइक एक-दूसरे को देख नहीं पाए और आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे छोटी नहर में पलट गई और उसमें सवार सभी यात्रियों की पानी में दम घुटने की वजह से मौत हो गई।

जांच

कार से बाहर नहीं निकल पाए थे लोग

पुलिस का कहना है कि उन्हें घटनास्थल पर कार नहर में पलटी मिली थी और सभी मृतक कार में थे। वे कार से बाहर नहीं निकल सके, जिससे उनकी मौत हो गई। बाइक सवार मंगेश यशवंत कुरघड़े (25) और अजय जगन्नाथ गोंड (18) घायल हो गए हैं। उनका इलाज चल रहा है। मृतकों में देवीदास गांगुर्डे (28), मनीषा देवीदास गांगुर्डे (23), उत्तम जाधव (42), अलका उत्तम जाधव (38), दत्तात्रय वाघमारे (45), अनुसया दत्तात्रय वाघमारे (40) और भावेश गांगुर्डे (2) हैं।