Page Loader
किन राज्यों ने की 18 साल से ऊपर वालों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा?

किन राज्यों ने की 18 साल से ऊपर वालों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा?

Apr 21, 2021
07:42 pm

क्या है खबर?

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पार पाने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन की गति को बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी है। हालांकि, सरकार ने अभी तक कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की है। इसी बीच लोगों को प्रेरित करने के लिए उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम और मध्य प्रदेश सरकार ने मुफ्त वैक्सीन की घोषणा कर दी है।

वैक्सीनेशन अभियान

1 मई से शुरू होगा वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

भारत में 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ था। पहले चरण में फ्रंटलाइन और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई थी। दूसरे चरण में सरकार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगा रही है। 1 मई से तीसरा चरण शुरू हो रहा है, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में तेजी से फैलते संक्रमण के बीच यह फैसला लिया गया है।

जानकारी

वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?

देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 13,01,19,310 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 29,90,197 खुराकें लगाई गईं। अभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

#1

सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने की मुफ्त वैक्सीन की घोषणा

18 वर्ष ऊपर वालों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की सबसे पहले घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार ने की थी। मंगलवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से इस पर निर्णय किया गया था। बता दें कि वर्तमान में महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां मंगलवार को 29,574 नए मामले आए और 162 की मौत हुई। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 9,09,405 हो गई। इनमें से 10,159 की मौत हो गई तथा 2,23,544 सक्रिय मामले हैं।

#2

असम सरकार ने भी की मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा

उत्तर प्रदेश सरकार के बाद देर रात असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा की। उन्होंने लिखा, 'असम 18 से 45 की आयु के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन उपब्लध करवाएगा।' बता दें कि असम में मंगलवार को 1,651 नए मामले सामने आए हैं और तीन की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,27,473 हो गई। इनमें से 1,145 की मौत हो गई तथा 9,032 सक्रिय मामले हैं।

#3

छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार सुबह की मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, 'छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी। अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह राज्यों को पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।' बता दें कि महामारी की दूसरी लहर ने छत्तीसगढ़ को खास प्रभावित किया है और यह स्थिति गंभीर है।

जानकारी

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को सामने आए 15,625 नए मामले

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को संक्रमण के 15,625 नए मामले सामने आए हैं और 191 मरीजों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,74,299 हो गई। इनमें से 6,274 की मौत हो गई तथा सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,688 हो गई।

#4

मध्य प्रदेश सरकार ने भी मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा

छत्तीसगढ़ सरकार के बाद शाम को मध्य प्रदेश सरकार ने भी मुफ्त वैक्सीन की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। बता दें मध्य प्रदेश में मंगलवार को 12,727 नए मामले सामने आए हैं और 77 की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 4,33,704 हो गई। इनमें से 4,713 की मौत हो गई तथा 78,271 सक्रिय मामले हैं।

कारण

राज्य सरकारों को दिए गए वैक्सीन की खरीद के अधिकार

गौरतलब है कि केंद्र ने तीसरे चरण में वैक्सीन की खरीद की लेकर राज्यों को अधिकार दिए हैं। अब तक खरीद और बिक्री को नियंत्रित करती आई केंद्र सरकार ने कहा कि अब कंपनियां कुल उत्पादन की 50 प्रतिशत आपूर्ति केंद्र को करेगी तथा 50 प्रतिशत आपूर्ति पहले से घोषित कीमत पर राज्य सरकारों और खुले बाजार में बेच सकेगी। ऐसे में इस चरण में शुल्क लगने की संभावना को देखते हुए राज्य मुफ्त वैक्सीन की घोषणा कर रहे हैं।

घोषणा

निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक बेचेगा SII

वैक्सीन बेचने की अनुमति मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अपनी कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा कि वह राज्य सरकारों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक की दर से 'कोविशील्ड' बेचेगी। वहीं केंद्र को पूर्व में हुए समझौते के तहत 150 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से वैक्सीन मिलती रहेगी। हालांकि, कंपनी में वैक्सीन के खुले बाजार में आने में चार-पांच महीने लगने की बात कही है।

संक्रमण

भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,95,041 नए मामले सामने आए और 2,023 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है। इनमें से 1,82,553 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 21 लाख के आंकड़े को पार करके 21,57,538 हो गई है।