Page Loader
प्रतीक गांधी की 'सारे जहां से अच्छा' की रिलीज तारीख का ऐलान, जानिए कब और कहां देखें 

प्रतीक गांधी की 'सारे जहां से अच्छा' की रिलीज तारीख का ऐलान, जानिए कब और कहां देखें 

Jul 17, 2025
12:02 pm

क्या है खबर?

अभिनेता प्रतीक गांधी को पिछली बार फिल्म 'फुले' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। अब प्रतीक की नई वेब सीरीज का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'सारे जहां से अच्छा' है, जिसके निर्देशन की कमान गौरव शुक्ला को सौंपी गई है। 'सारे जहां से अच्छा' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। आइए जानें आप यह सीरीज कब और कहां देख पाएंगे।

तारीख

13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी रिलीज 

'सारे जहां से अच्छा' का प्रीमियर 13 अगस्त, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'प्रतीक गांधी के पास आपके लिए एक मिशन है।' प्रतीक के अलावा इस सीरीज में सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे कलाकार नजर आएंगे। गौरतलब है कि 'सारे जहां से अच्छा' का पहला वीडियो सामने आ गया है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो