
इराक में अल-कूट शहर के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 की मौत
क्या है खबर?
इराक के पूर्वी क्षेत्र में स्थित अल-कूट शहर के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 50 लोगों की मौत हो गई है और सैंकड़ों लोग झुलसकर घायल हुए हैं। घटना गुरुवार रात को घटी है, जिसमें 5 मंजिला हाइपरमार्केट पूरी रात आग की लपटों से घिरी नजर आई। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
मुकदमा
मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया
वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने आधिकारिक INA समाचार एजेंसी को बताया कि आग एक हाइपरमार्केट और एक रेस्टोरेंट में लगी थी, घटना के समय परिवार के लोग खरीदारी और भोजन कर रहे थे। उन्होंने अभी तक 50 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। शॉपिंग मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर करने के आदेश दिए गए हैं। आग लगने के कारणों की प्रारंभिक रिपोर्ट 48 घंटे में आ जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
भीषण आग का भयावह दृश्य
#BREAKING Fifty people were killed in a massive fire in a hypermarket in al-Kut city in eastern Iraq
— Guy Elster גיא אלסטר (@guyelster) July 17, 2025
pic.twitter.com/3r2d3Gx9Cv