
बर्ड फ्लू: दिल्ली में फिर खुले पोल्ट्री बाजार, मुर्गों के आयात पर लगी रोक भी हटी
क्या है खबर?
गाजीपुर पोल्ट्री मंडी से लिए गए पक्षियों के सैंपल के बर्ड फ्लू से संक्रमित नहीं पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने शहर के सभी पोल्ट्री बाजारों को खोलने का आदेश दिया है। इन्हें बर्ड फ्लू के खतरे के कारण सावधानी के तौर पर बंद कर दिया गया था।
इसके अलावा मुर्गा और इससे संबंधित उत्पादों के दिल्ली में आयात और व्यापार पर लगी रोक को भी वापस ले लिया गया है।
ट्वीट
केजरीवाल ने ट्वीट कर दी फैसले की जानकारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए पोल्ट्री बाजारों को खोलने और आयात से रोक हटाने के दिल्ली सरकार के इस फैसले की जानकारी दी।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा. 'पोल्ट्री बाजारों से लिए गए सैंपल बर्ड फ्लू के संबंध में नेगेटिव पाए गए हैं। पोल्ट्री बाजारों को खोलने और मुर्गों और इससे संबंधी उत्पादों के व्यापार और आयात पर रोक लगाने वाले आदेशों को वापस लेने का निर्देश दिया है।'
आदेश
9 जनवरी को बंद की गई थी गाजीपुर मंडी
बता दें कि कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने 9 जनवरी को गाजीपुर की पोस्ट्री मंडी को बंद करने का आदेश दिया गया था, जो एशिया की सबसे बड़ा पोस्ट्री बाजार है।
इस आदेश के बाद गाजीपुर मंडी के 35 पक्षियों के 100 सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए पंजाब के जालंधर भेजे गए थे। यहां इन सैंपलों को नेगेटिव पाया गया, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने पाबंदियां वापस ली हैं।
अस्पष्टता
होटल और रेस्टोरेंट्स मालिकों को राहत मिलेगी या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं
दिल्ली सरकार के इस आदेश से होटलों और रेस्टोरेंट्स के मालिकों को राहत मिलेगा या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं है।
दरअसल, बुधवार को दिल्ली के चार में से तीन नगर निगमों ने पोस्ट्री और इससे संबंधित उत्पादों की बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी और होटल-रेस्टोरेंट्स से इनकी बिक्री न करने को कहा था।
आदेश में किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में अंडे या मांस के व्यंजन पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही गई थी।
स्थिति
अब तक 10 राज्यों में सामने आ चुके हैं बर्ड फ्लू के मामले
गौरतलब है कि पिछले कई हफ्तों से देशभर में बर्ड फ्लू का प्रकोप फैला हुआ है और अब तक कम से कम 10 राज्यों में इसके पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। इन राज्यों में दिल्ली के अलावा केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र शामिल हैं।
बीमारी के प्रकोप से हजारों पक्षियों की मौत हो चुकी है और दिल्ली में भी आठ मृत पक्षियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बर्ड फ्लू
क्या है बर्ड फ्लू और ये इंसानों के लिए कितना खतरनाक?
बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूएंजा एक वायरल संक्रमण है जो इंफ्लूएंजा टाइप ए वायरसों के कारण फैलता है। आमतौर पर पक्षियों में होने वाला इस संकम्रण के H5N1 जैसे कुछ स्ट्रेन इंसानों को भी संक्रमित कर सकते हैं।
संक्रमित पक्षियों विशेषकर मुर्गियों के संपर्क में आने और संक्रमित पक्षी का कच्चा मांस या अंडे खाने आदि से इंसान बर्ड फ्लू से संक्रमित होता है।
ये वायरस इंसानों के लिए भी खतरनाक है और इसकी मृत्यु दर 60 प्रतिशत है।