केरल: वैक्सीनेशन फंड के लिए सोशल मीडिया पर चलाया अभियान, CMDRF में जमा हुए 50 लाख
क्या है खबर?
देश में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा राज्यों को वैक्सीन खरीद के अधिकार भी दे दिया हैं।
हालांकि, इससे राज्यों पर अतिरिक्त वित्तिय संकट खड़ा हो गया है। इसको देखते हुए केरलवासियों ने सरकार का सहयोग करने और वैक्सीनेशन फंड जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया है।
प्रकरण
मुख्यमंत्री विजयन ने कही थी अतिरिक्त वित्तीय संकट की बात
बता दें कि 19 अप्रैल को सरकार ने 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाने तथा राज्यों को वैक्सीन खरीद के अधिकार देने की घोषणा की थी।
इसके बाद मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय संकट का हवाला देकर राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने की मांग की थी।
उन्होंने कहा था कि वैक्सीन खरीदने का अतिरिक्त बोझ राज्य के वित्त पर बुरा असर डालेगा।
जानकारी
मुख्यमंत्री विजयन ने दी थी यह दलील
प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री विजयन ने लिखा था कि राज्य सरकारें पहले से ही कोरोना महामारी के कारण अतिरिक्त वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं। ऐसे में वैक्सीन खरीद का खर्च राज्यों के वित्तीय संकट को और बढ़ा देगा।
अभियान
मुख्यमंत्री के पत्र के बाद राज्य में सोशल मीडिया पर शुरू हुआ अभियान
मुख्यमंत्री विजयन द्वारा पत्र में आर्थिक वित्तीय संकट का हवाला देने के बाद राज्य के कुछ लोगों ने बुधवार रात को सोशल मीडिया पर एक अभियान चालू कर वैक्सीन के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (CMDRF) में स्वेच्छा से पैसे जमा करने की अपील की।
इस अपील का लोगों पर खासा असर हुआ और उन्होंने CMDRF पैसा जमा कराना शुरू कर दिया। नतीजा यह रहा कि गुरुवार रात तक ही CMDRF में 50 लाख रुपये से अधिक जमा हो गए।
जानकारी
अभियान में कही जा रही है मुफ्त वैक्सीन मिलने की बात
इस अभियान में लोगों को यह कहकर प्रेरित किया जा रहा है कि यदि वह सहयोग करेंगे तो राज्य के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। बड़ी बात यह है कि इसमें पहले ही वैक्सीन लगवा चुके लोगों को शामिल किया जा रहा है।
बयान
10 लोगों के वैक्सीन लगाने के खर्च का करूंगा सहयोग- रावनन
एक सोशल मीडिया यूजर रावनन कन्नूर ने लिखा, 'कुवैत सरकार मुझे मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराएगी, लेकिन मैं अपने परिवार के लिए CMDRF में योगदान दूंगा। वैक्सीन कोई व्यापारिक वस्तु नहीं है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कि केवल मैं ही मुफ्त वैक्सीन नहीं लूं। ऐसे में मैं कम से कम 10 लोगों के वैक्सीन लगाने के खर्च के बराबर सहयोग कर रहा हूं।'
उनके इस कमेंट पर हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी है।
अन्य
राज्य के पुलिस अधिकारी ने भी किया CMDRF में सहयोग
राज्य के एक पुलिस अधिकारी ने भी CMDRF में राशि जमा कराने के प्रमाण पत्र की फोटो अपलोड करते हुए लिखा, 'हेल्थ केयर हर नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है। चूंकि राज्य सरकार ने ऐसे समय में कदम उठाया है जब लोगों को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, मैं दो वैक्सीन खुराक का हिस्सा जमा करा रहा हूं।'
इसके बाद लोगों में पैसा जमा करने की होड़ सी मच गई और रात तक करीब 50 लाख रुपये जमा हो गए।
तारीफ
संकट के समय में लोगों का समर्थन ही हमारी ताकत- विजयन
इस अभियान पर मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, "यह केरल की विशेषता है। हमने अतीत में भी अपनी एकता की ताकत दिखाई है। हम देख सकते हैं कि इस संकट में कई लोग सरकार की मदद के लिए आगे आए हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "लोगों का यह समर्थन किसी भी संकट को दूर करने के लिए हमारी ताकत है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि हम लोगों को वैक्सीन मुफ्त देंगे और बदले में लोग सरकार की मदद करना चाहते हैं।"
संक्रमण
केरल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
केरल में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 26,995 नए मामले सामने आए और 28 लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,22,054 पर पहुंच गई है। इनमें से 5,028 मरीजों की मौत हो चुकी और 11,60,472 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,554 पर पहुंच गई है।