
मध्य प्रदेश: ऑक्सीजन सपोर्ट हटाने से कोरोना संक्रमित शिक्षक की मौत, CCTV फुटेज में खुलासा
क्या है खबर?
देश में इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने प्रचंड रूप धारण कर रखा है। इस बीच देश के कई हिस्सों से दिल को झकझौर देने वाली दर्दनाक कहानियां भी सामने आ रही है।
ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई है दूसरी लहर से खासे प्रभावित मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से, जहां एक अस्पतालकर्मी ने जानबूझकर कोरोना वार्ड में भर्ती एक शिक्षक का ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया। इससे सांस रुकने से शिक्षक की मौत हो गई।
प्रकरण
बुधवार को हुई थी शिक्षक की मौत
NDTV के अनुसार मृतक कोरोना संक्रमित शिक्षक पिछोर के दुर्गापुर निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा है।
गत दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया था। उस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
ऐसे में उपचार के दौरान उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा था, लेकिन बुधवार को सांसे रुकने से उनकी मौत हो गई।
आरोप
परिजनों ने लगाया जानबूझकर ऑक्सीजन सपोर्ट हटाने का आरोप
सुरेंद्र शर्मा की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि ऑक्सीजन हटाने से उनकी मौत हुई है।
उनके बेटे दीपक शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार रात 11 बजे तक अपने पिता के साथ थे और बुधवार को अस्पताल से फोन आने पर वहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया दो-तीन दिन से उनके पापा की स्थिति अच्छी थी, लेकिन रात में किसी ने उनका ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दिया।
जानकारी
मिन्नते करने के बाद भी नहीं लगाई ऑक्सीजन- दीपक
दीपक ने कहा, "बुधवार सुबह अस्पताल पहुंचकर मैने मैंने डॉक्टर और नर्सों से मेरे पापा को फिर से ऑक्सीजन देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद महज 10-15 मिनट में मेरे पिता ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।"
खुलासा
CCTV फुटेज में हुआ पूरी घटना का खुलासा
दीपक ने बताया कि आरोप लगाने के बाद सुबह तक अस्पताल प्रबधंन गलती से इंकार करता रहा, लेकिन बाद में हंगामा करने पर जब मामला उच्च स्तर पर पहुंचा तो वार्ड में लगे CCTV फुटेज देखी गई।
इसमें सामने आ गया कि वार्ड में तैनात युवक ने उनके पिता को लगी ऑक्सीजन को हटाकर किसी अन्य मरीज के लगा दिया था। उस दौरान सामने से एक गार्ड भी वार्ड में आता है और फिर दोनों वहां से चले जाते हैं।
बयान
मामले की जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई- शर्मा
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्जुन लाल शर्मा ने कहा, "जहां तक जिला चिकित्सालय का सवाल है हमारे पास 76 ऑक्सीजन, 30 ICU बेड और 13 SNFU मशीन है, जिसमें कल चार का इस्तेमाल हुआ था और शेष रिजर्व में रखे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मरीज पहले से डायलिसिस करवा रहे थे और उनका हीमोग्लोबीन भी कम हुआ था। शीघ्र CCTV फुटेज देखकर जांच पूरी की जाएगी। यदि किसी ने अपराध किया है तो दंड दिया जाएगा।"
जानकारी
मेडीकल कॉलेज के अधीक्षक ने दिए 48 घंटे में जांच करने के निर्देश
मेडीकल कॉलेज अधीक्षक ने डॉ अनंत कुमार राखोड़े ने प्राध्यापक एवं विभागध्यक्ष सहित RMO डॉ अनूप गर्ग और सहायक प्राध्यापक डॉ शम्मी जैन की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। टीम को 48 घंटे में जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
संक्रमण
मध्य प्रदेश और शिवपुरी में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब हालात बिगड़ने लगे हैं। बुधवार को राज्य में संक्रमण के 9,720 नए मरीज सामने आए और 51 लोगों की मौत हुई है।
शिवपुरी में पिछले 24 घंटों में 102 नए मामले आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 3.63 लाख पर पहुंच गई। इनमें से 4,312 की मौत हो गई और 3.09 लाख ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 4,312 सक्रिय मामले हैं।