दिल्ली: हफ्ते में चार दिन लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, शुरूआत में होंगे 81 केंद्र
क्या है खबर?
शनिवार को वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद दिल्ली में हफ्ते में चार दिन कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी और बाकी तीन दिन अन्य बीमारियों के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, वहीं बाकी दिन अन्य बीमारियों की वैक्सीन लगेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि कोरोना वैक्सीनेशन के कारण अन्य बीमारियों के कार्यक्रम प्रभावित हों।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
पहले दिन 81 केंद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की रणनीति बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि शहर में पहले दिन 81 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी और हर केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह शुरूआत में हर रोज 8,100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन बाद वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर पहले 175 और फिर 1,000 किया जाएगा।
आंकड़े
केंद्र से मिली 2.74 लाख खुराकें, 2.40 लाख स्वास्थ्यकर्मी करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन- केजरीवाल
वैक्सीनों की उपलब्धता पर केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार ने हमें 2.74 लाख खुराकें दी हैं और ये 1.20 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त होंगी। हर व्यक्ति को दो खुराक दी जाएंगी और टूट-फूट और अन्य नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 प्रतिशत खुराक अतिरिक्त दी हैं।"
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक 2.40 लाख स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं और उन्हें उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही दिल्ली को बाकी खुराकें प्रदान करेगा।
वैक्सीनेशन केंद्र
36 सरकारी और 53 निजी अस्पतालों में होंगे वैक्सीनेशन के केंद्र
गौरतलब कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कह चुके हैं कि शहर के 36 सरकारी अस्पतालों और 53 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन केंद्र होंगे।
वहीं वैक्सीनों के बिना गतिरोध ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को दी गई है और वही इससे संबंधित सुरक्षा इंतजाम देख रही है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस की देखरेख में ही कोविशील्ड की पहली खेप दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पैसिलिटी अस्पताल पहुंची।
स्थिति
दिल्ली और देश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
दिल्ली में हालिया समय में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है और यहां पिछले नौ दिन से नए मामलों की संख्या 500 से कम बनी हुई है। अभी तक यहां कुल 6,30,892 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 10,707 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,179 रह गई है।
वहीं पूरे देश में अब तक 1.05 करोड़ लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1.52 लाख की मौत हुई है।
जानकारी
देशभर में 16 जनवरी से शुरू हो रहा है वैक्सीनेशन
बता दें कि पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान शुरू होना है और खुद प्रधानमंत्री मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। शुरूआती चरण में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और महामारी में अग्रिम मोर्चे पर खड़े दो करोड़ कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।