
एयरटेल और परप्लेक्सिटी AI के बीच हुई साझेदारी, यूजर्स को कैसे होगा फायदा?
क्या है खबर?
भारती एयरटेल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी परप्लेक्सिटी AI के साथ साझेदारी की है। इस समझौते के तहत देशभर के 36 करोड़ से ज्यादा एयरटेल ग्राहकों को परप्लेक्सिटी प्रो का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। यह ऑफर मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH सभी ग्राहकों के लिए लागू है। आमतौर पर इसकी कीमत 17,000 रुपये सालाना है। ग्राहक इसे एयरटेल थैंक्स ऐप पर लॉग इन कर एक्टिवेट कर सकते हैं। भारत में इस तरह की यह पहली जनरेटिव AI साझेदारी है।
खासियत
क्या मिलेगा परप्लेक्सिटी प्रो में खास?
परप्लेक्सिटी प्रो एक एडवांस्ड AI टूल है, जो GPT-4.1 जैसे मॉडल्स के साथ काम करता है। यह यूजर्स को रियल टाइम में सटीक और शोध-आधारित जवाब देने की क्षमता रखता है। इसमें गहराई से रिसर्च करने, फाइल अपलोड करने, इमेज जनरेट करने और विशेष AI मॉडल चुनने जैसी सुविधाएं मिलती हैं। परप्लेक्सिटी प्रो छात्रों, प्रोफेशनल्स और आम यूजर्स के लिए आसान भाषा में तेज और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराता है।
फायदा
यूजर्स को कैसे होगा फायदा?
यह AI टूल छात्रों को शोध, गृहिणियों को घरेलू निर्णयों और पेशेवरों को यात्रा या काम से जुड़ी प्लानिंग में मदद करेगा। उदाहरण के तौर पर, एक छात्र को विषय को आसान भाषा में समझने में सहायता मिलेगी, वहीं एक प्रोफेशनल अपने ट्रैवल शेड्यूल को कुछ सेकंड में AI की मदद से बना सकेगा। इस टूल की मदद से काम तेजी से पूरे होंगे और जानकारी खोजना आसान हो जाएगा, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
साझेदारी
साझेदारी और कंपनियों की जानकारी
एयरटेल भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक है, जिसके भारत और अफ्रीका में 59 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। परप्लेक्सिटी एक AI उत्तर इंजन है, जो हर हफ्ते दुनियाभर में 15 करोड़ से ज्यादा सवालों के जवाब देता है। यह ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध है। यह साझेदारी भारत के यूजर्स को वैश्विक स्तर की AI सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।