कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच केंद्र ने स्थगित की NEET PG 2021 परीक्षा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है। लगभग सभी राज्य इस लहर से प्रभावित हो रहे हैं। इसके चलते सरकार ने परीक्षाओं को स्थगित या फिर रद्द करना शुरू कर दिया है।
बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया तथा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया।
इसके बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने NEET PG 2021 परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है।
पृष्ठभूमि
162 शहरों में होनी थी NEET PG 2021 परीक्षा
बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) PG परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल को किया जाना था। यह परीक्षा देश के 162 शहरों में होनी थीं।
इस परीक्षा के जरिए मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और PG डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश लिया जाता है।
इसके तहत 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1,979 PG डिप्लोमा सीट के लिए 6,102 सरकारी और निजी, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलता है।
मांग
परीक्षा स्थगित कराने के लिए ट्विटर पर चलाया जा रहा था अभियान
बता दें कि महामारी के बीच होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कराने के लिए मेडिकल उम्मीदवारों और स्नातकों ने ट्विटर पर NEET PG 2021 हैशटैग #postponeneetpg के साथ अभियान चला रखा था।
इस संबंध में कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एक समूह ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को पत्र भी लिखा था, लेकिन NBE ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए 14 अप्रैल को NEET PG एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे।
स्थगित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी परीक्षा स्थगित किए जाने की जानकारी
केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को NBE ने परीक्षा को स्थगित कर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा, 'कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल के देखते हुए केंद्र सरकार ने 18 अप्रैल को होने वाली NEET PG 2021 परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। परीक्षा की अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी। हमारे युवा मेडिकल छात्रों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है।'
जानकारी
ICSE बोर्ड के फैसले का इंतजार
CISCE बोर्ड यानी ICSE बोर्ड और ISC बोर्ड भी CBSE बोर्ड के फैसले के बाद जल्द ही अपनी परीक्षाओं को लेकर निर्णय सुनाएगा। दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर स्थिति की समीक्षा की जा रही है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,00,739 नए मामले सामने आए और 1,038 मरीजों की मौत हुई है।
देश में पहली बार दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है।
इनमें से 1,73,123 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14,71,877 हो गई है।