पश्चिम बंगाल: मतदान से पहले TMC नेता के घर मिली EVM, सेक्टर अधिकारी निलंबित
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को 31 सीटों पर हो रहे तीसरे चरण के मतदान से पहले मतदान दल कर्मियों की लापरवाही से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
यहां हावड़ा जिले की उलूबेरिया उत्तर में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता के घर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT मिली है।
इसको लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए संबंधित सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया तथा EVM के रिजर्व में होने की बात कही है।
मतदान
पश्चिम बंगाल में तीन जिलों की 31 सीटों पर हो रहा है मतदान
बता दें पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के तहत तीन जिलों की 31 सीटों के लिए 10,871 बूथों पर मतदान चल रहा है।
इसमें दक्षिण 24 परगना जिले की 16, हावड़ा की सात और हुगली की आठ सीटें शामिल है।
इस चरण में भाजपा नेता स्वप्न दासगुप्ता, TMC मंत्री आशिमा पात्रा और CPM नेता कांति गांगुली सहित 205 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। आयोग ने सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 618 कंपनियों को तैनात किया है।
प्रकरण
TMC नेता के घर मिली EVM और VVPAT
इंडिया टुडे के अनुसार उलूबेरिया में ग्रामीणों को रात को TMC नेता गौतम घोष के घर में EVM और VVPAT होने की सूचना मिली थी।
इस पर ग्रामीणों ने नेता के घर को घेर लिया और केंद्रीय बल भी मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों के आक्रोशित होने पर सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज का भी सहारा लेना पड़ा।
इसके बाद मंगलवार सुबह भाजपा उम्मीदवार चिरन बेरा ने मिलीभगत के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी।
कारण
सेक्टर अधिकारी का रिश्तेदार निकला TMC नेता
चुनाव आयोग ने बताया कि जिस घर में EVM मिली थी वह सेक्टर अधिकारी तपन सरकार का रिश्तेदार है। ऐसे में वह रात को रिजर्व EVM के साथ उनके घर जाकर सो गए थे।
आयोग ने कहा कि यह पूरी तरह से आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। आरोप सिद्ध होने के बाद सेक्टर अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह आयोग ने स्पष्ट किया कि बरामद EVM और VVPAT को स्टॉक से बाहर कर दिया गया है।
कार्रवाई
चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी को किया निलंबित
मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-17 के सेक्टर अधिकारी तपन सरकार को निलंबित कर दिया।
इसके अलावा पोलिंग पार्टी में शामिल अन्य कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी तरह चुनाव पर्यवेक्षक नीरज पवन ने बरामद की गई EVM और VVPAT पर लगी सीलों की भी गहनता से जांच की है। हालांकि, इनमें सील के साथ छेड़छाड़ नहीं होना पाया गया है। वर्तमान में EVM पर्यवेक्षक के कब्जे में हैं।
पुनरावृत्ति
असम में भाजपा उम्मीदवार की कार में मिली थी EVM
बता दें 1 अप्रैल को असम में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद पथरांडी विधानसभा क्षेत्र के राताबारी के पोलिंग बूथ संख्या 149 के मतदान दल को ग्रामीणों ने भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार में EVM ले जाते हुए पकड़ लिया था। इसको लेकर हिंसा भी हुई थी।
मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए चार मतदान दल कर्मियों को निलंबित कर दिया था और बूथ पर दोबारा मतदान करने के आदेश दिए थे।