
केरल: विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को झटका, चार नेताओं ने छोड़ी पार्टी
क्या है खबर?
आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को केरल में बड़ा झटका लगा है। चुनावों से लगभग एक महीने पहले केरल के वायनाड जिले में पार्टी के चार नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं।
बता दें कि वायनाड कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है।
याद दिला दें कि केरल से पहले पुडुचेरी में भी कांग्रेस के कई विधायकों ने इस्तीफे दिए थे, जिसके बाद वहां नारायणसामी के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी।
इस्तीफा
इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक हफ्ते में कांग्रेस के चार नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।
इस्तीफा देने वाले नेताओं में केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) के पूर्व सदस्य केके विश्वनाथन, KPCC सचिव एमएस विश्वनाथन, जिला कांग्रेस समिति के महासचिव पीके अनिल कुमार और महिला कांग्रेस नेत्री सुजाया वेणुगोपाल शामिल हैं।
एमएस विश्वनाथन ने कहा कि जिला कांग्रेस नेतृत्व की असफलता और KPCC नेतृत्व द्वारा की जा रही अनदेखी के कारण पार्टी छोड़ रहे हैं।
बयान
इस्तीफा देने वाले नेताओं का क्या कहना है?
इस्तीफा देने वाले एक और नेता केके विश्वनाथन ने आरोप लगाया कि पार्टी में नेताओं की कद्र नहीं है और यह वायनाड में बैठे तीन लोगों के इशारे पर चल रही है।
कांग्रेस ने केरल में पार्टी के इस अंदरूनी संकट को सुलझाने के लिए वरिष्ठ नेताओं को वायनाड भेजा था, लेकिन अभी तक असंतोष पर विराम नहीं लग पाया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता के सुधाकरण गुरुवार को वायनाड जिला कांग्रेस समिति के कार्यालय में नेताओं से मुलाकात की है।
जानकारी
एक नेता ने बदली पार्टी
दूसरी तरफ कांग्रेस का हाथ छोड़ने वाले पीके अनिल कुमार लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सांसद एमवी श्रेयसकुमार की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
चुनाव
अप्रैल में होंगे केरल विधानसभा चुनाव
कांग्रेस के इन नेताओं ने ऐसे समय में पार्टी छोड़ी है, जब अगले महीने राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।
पिछले महीने चुनावी शेड्यूल की घोषणा करते हुुए चुनाव आयोग ने बताया था कि केरल में 6 अप्रैल को मतदान होगा।
140 विधानसभा सीटों वाले केरल में एक चरण में वोट डाले जाएंगे और 2 मई को नतीजों का ऐलान होगा।
फिलहाल यहां पिनरई विजयन की अगुआई वाला लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) सरकार चला रहा है।
सियासी घटनाक्रम
पुडुचेरी में गई थी कांग्रेस की सरकार
बता दें कि हाल ही में कई कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के चलते केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी।
इन विधायकों के इस्तीफे के चलते नारायणसामी सरकार ने बहुमत गंवा दिया था।
इसके बाद विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री ने पूरी कैबिनेट समेत इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल वहां राष्ट्रपति शासन लागू है। पुडुचेरी में भी 6 अप्रैल को चुनाव होंगे और 2 मई को नतीजे आएंगे।