
पश्चिम बंगाल: भाजपा में शामिल होने वाले TMC नेता ने मंच पर 'उठक-बैठक' लगाकर मांगी माफी
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव 27 मार्च से आठ चरणों में होने जा रहा है। चुनाव से पहले जहां नेताओं को दल बदलने का दौर चल रहा है, वहीं कई नेता सुर्खिया बटोरने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।
ऐसा ही कुछ किया है बुधवार को तृणमृल कांग्रेस (TMC) से भाजपा में शामिल होने वाले नेता सुशांत पाल ने।
उन्होंने एक चुनावी रैली में शुभेंदु अधिकारी के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और उपस्थित लोगों से माफी मांगी।
सदस्यता
पाल ने बुधवार को ग्रहण की थी भाजपा की सदस्यता
बता दें कि खड़गपुर के 2 नम्बर ब्लॉक के TMC नेता सुशांत पाल ने बुधवार को पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला थाना इलाके के चकगोपीनाथपुर में आयोजित भाजपा की एक रैली के दौरान TMC को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
इस रैली में दिसंबर में TMC से भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद थे। उस सभा में पाल के साथ कई लोग बीजेपी में शामिल हुए थे।
उठक-बैठक
पाल ने मंच से कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2005 में तत्कालीन वाममोर्चा सरकार को हटाने के लिए उन्होंने TMC को वोट देकर कर भूल और अन्याय किया था। उसके लिए वह जनता से क्षमायाचना मांगते हैं।
इसके बाद उन्होंने मंच पर ही कान पकड़कर सबसे सामने उठक-बैठक लगाई और कहा कि वह खुद को दंडित करते हुए अपने द्वारा किए गए पापों की माफी मांग रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
TMC leader Susanta Pal performed sit-ups on stage as he joined the BJP. He held his ears and did sit-ups asking for "forgiveness" for staying with @MamataOfficial's Trinamool Congress. #BengalMaangePoribortan pic.twitter.com/LieKYUq36F
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) March 4, 2021
जानकारी
पाल ने 2005 में थामा था TMC का दामन
पाल ने 1998 में भाजपा से अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। इसके बाद वह सात साल तक भाजपा से जुड़े रहें, लेकिन 2005 में उन्होंने TMC का दामन थाम लिया था। हालांकि, अब 16 साल बाद वह फिर से घर लौट आए हैं।
बयान
मुझ पर होगी ममता बनर्जी को हराने की जिम्मेदारी- अधिकारी
जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेन्दु अधिकारी ने ममता बनर्जी को चुनाव में हराने को लेकर भी दहाड़ लगाई।
उन्होंने कहा, "भाजपा मुझे या फिर किसी अन्य को भी नंदीग्राम से चुनाव लड़वाती है, तो भी ममता बनर्जी को चुनाव में हराने की जिम्मेदारी मेरी ही होगी।"
उन्होंने बनर्जी समेत TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की भी जमकर आलोचना की। बता दें कि नंदीग्राम अधिकारी का गढ़ है और बनर्जी ने गत दिनों यहीं से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
पृष्ठभूमि
हाल में कई नेता हुए भाजपा में शामिल
विधानसभा चुनाव से पहले लगातार कमजोर होती जा रही ममता बनर्जी को लगातार झटके लग रहे हैं।
मंगलवार को पूर्व मेयर और TMC के पंडेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की।
इसके पहले भी ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी, पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी, बैरकपुर विधायक शीलभद्र दत्ता, वैशाली डालमिया, सांसद सुनील मंडल सहित कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
राज्य में 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी।
कुछ जिलों में भी कई चरणों में वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को आएंगे।