अब पश्चिम बंगाल ने भी चार राज्यों के यात्रियों के लिए अनिवार्य की नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट
दिल्ली समेत अन्य राज्यों की तरह अब पश्चिम बंगाल ने भी कुछ राज्यों से आ रहे लोगों के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना से आ रहे यात्रियों के पास कोरोना वायरस की नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए और तभी उन्हें राज्य में प्रवेश मिलेगा। यह आदेश 27 फरवरी से लागू होगा।
बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया निर्देश
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में जारी किए गए अपने आदेश में कहा है, "महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए और पिछले अगस्त में जारी किए गए आदेश को बरकरार रखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि 27 फरवरी से इन चारों राज्यों से आ रहे यात्रियों के पास कोविड की नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट होना अनिवार्य है।"
72 घंटे पहले तक की होनी चाहिए नेगेटिव रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि यात्रियों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट फ्लाइट में बैठने से 72 घंटे पहले तक की होनी चाहिए। जल्द ही सभी एयरलाइंस को भी इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने भी अनिवार्य की थी नेगेटिव रिपोर्ट
बता दें कि इससे पहले कल दिल्ली सरकार ने भी महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आ रहे लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया था। सरकार ने अपने आदेश में कहा था कि इन पांच राज्यों से फ्लाइट, ट्रेन या बसों के जरिए आ रहे लोगों को दिल्ली में प्रवेश के लिए RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह आदेश 26 फरवरी से 15 मार्च तक लागू रहेगा।
इन राज्यों में भी लगाई गई है दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों पर पाबंदियां
इन दोनों राज्यों के अलावा अन्य कई राज्य भी दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर पाबंदियां लगा चुके हैं। कर्नाटक और मणिपुर ने महाराष्ट्र और केरल से आ रहे लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है, वहीं महाराष्ट्र ने गुजरात, दिल्ली, गोवा, राजस्थान और केरल से आने वाले यात्रियों पर यह शर्त लगाई हुई है। उत्तराखंड, तमिलनाडु, असम और मध्य प्रदेश में भी कुछ राज्यों से आ रहे यात्रियों को नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
कई राज्यों में बढ़े हैं कोरोना वायरस के दैनिक मामले
गौरतलब है कि हालिया समय में देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। इनमें मुख्यतौर पर महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य शामिल हैं जहां मामलों में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। अभी तक इन राज्यों में मामलों में वृद्धि का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है और विशेषज्ञों ने नए स्ट्रेनों के इसके पीछे होने की आशंका भी जताई है।
बंगाल में क्या है महामारी की स्थिति?
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की बात करें तो यहां अभी भी 200 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को यहां 202 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई। राज्य में अभी तक कुल अब तक कुल 5,74,301 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है और 10,256 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,300 से अधिक बनी हुई है।