कोरोना संकट: 11 फरवरी तक बढ़ाया गया चुनावी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मद्देनजर पांच राज्यों में बड़ी चुनावी रैलियों और रोड शो पर लागू प्रतिबंध को 31 जनवरी से आगे बढ़ाकर 11 फरवरी तक कर दिया है।
इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी राजनीतिक दल 11 फरवरी तक रैली या रोड शो आयोजित नहीं कर पाएगा।
हालांकि, चुनाव आयोग ने इस बार पाबंदियों में थोड़ी ढील दी है और अब 1,000 लोगों के साथ चुनावी सभा की जा सकती है। वहीं बंद स्थानों पर 500 लोग बैठ सकेंगे।
जानकारी
घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे 20 लोग
चुनाव आयोग ने बताया कि अब एक साथ 20 लोग घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे। पहले इसके लिए केवल 10 लोगों की संख्या तय की गई थी। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ये पाबंदियां लगाई गई हैं।
बैठक
स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक के बाद हुआ फैसला
आयोग ने बयान में बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वास्थ्य सचिव और राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक कर महामारी के कारण बने हालात का जायजा लिया था।
बैठक में सभी मुख्य सचिवों ने बताया कि या तो उनके राज्य में नए मामले स्थिर हो रहे हैं या स्थिर होना शुरू हो चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अभी ऐहतियात बरतने की जरूरत है।
जानकारी
तारीखों की घोषणा के साथ ही लागू हो गए थे प्रतिबंध
चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को पांचों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसके साथ ही आयोग ने सभी प्रकार के रोड शो और रैलियों पर भी रोक लगा दी थी।
उसके बाद आयोग ने 15 जनवरी को स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक कर हालातों की समीक्षा की और प्रतिबंध को पहले 22 जनवरी और फिर 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था।
अब आयोग ने बिगड़ते हालातों को देखकर फिर से पाबंदियों को आगे बढ़ाया है।
विधानसभा चुनाव
किस राज्य में कब है चुनाव?
आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक साथ एक ही चरण में मतदान होगा। मणिपुर में 27 फरवरी को पहले और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा।
इस तरह ये पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे औऱ 10 मार्च को नतीजे आ जाएंगे।
देश में संक्रमण की स्थिति
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,09,918 नए मामले सामने आए और 959 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,13,02,440 हो गई है। इनमें से 4,95,050 लोगों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 18,31,268 हो गई है। ये लगातार सातवां ऐसा दिन है जब सक्रिय मामले घटे हैं।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है।