दिल्ली में बढ़ने लगे कोरोना के नए मामले और पॉजिटिविटी रेट, सरकार ने बुलाई अहम बैठक
ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के बीच दिल्ली में रविवार को छह महीने बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। रविवार को राजधानी में 107 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर छह महीने के उच्चतम स्तर (0.17 प्रतिशत) पर पहुंच गई है। इससे पहले 25 जून को यहां 115 मामले सामने आए थे और उसके बाद से नए मामलों में लगातार कम आती गई।
ओमिक्रॉन के मामले 22 हुए
नवंबर के अंत तक दिल्ली मेंं नए मामलों की संख्या 30-40 के बीच रह रही थी, लेकिन पिछले हफ्ते से संक्रमण की रफ्तार में इजाफा देखा गया है। दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट भी धीरे-धीरे पैर पसार रहा है और इसके 22 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 10 मरीजों के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अभी गंभीर नहीं हुई है, लेकिन चिंताजनक बनी हुई है।
दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक
कोरोना की स्थिति को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाई गई है। इसमें दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के प्रमुख डॉ बलराम भार्गव समेत बड़े अधिकारी हिस्सा लेंगे। सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में दिल्ली में कोरोना की स्थिति और तैयारियों, ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के तरीकों और वैक्सीनेशन आदि को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि आज की बैठक में DDMA केवल वैक्सीनेटेड लोगों को ही सार्वजनिक परिवहन में यात्रा, सिनेमाहॉल और मॉल्स और पूजास्थलों पर प्रवेश की इजाजत का फैसला ले सकता है। बता दें कि दिल्ली की 1.5 करोड़ पात्र आबादी में से 1.46 करोड़ ने कम से कम एक खुराक लगवा ली है।
कोविड केयर सेंटरों में तैयारियां शुरू
महामारी की रफ्तार कम होने के कारण अस्थायी तौर पर बंद किए गए कोविड केयर सेंटरों में दोबारा तैयारियां शुरू हो गई हैं। कॉमनवेल्थ खेल गांव में बने कोविड सेंटर में अब 65 लोगों के भर्ती होने का इंतजाम कर दिया गया है। यहां कुल 500 मरीजों को रखा जा सकता है। इसी तरह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बने कोविड केयर सेंटर को भी फिर से खोला जा रहा है। दोनों जगहों पर ऑक्सीजन बिस्तरों का इंतजाम होगा।
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
दिल्ली में अब तक 14,42,197 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इनमें से 107 सक्रिय मामले हैं, 14,16,556 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 25,101 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों के लिए 8,978 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं, जिनमें से 8,770 खाली हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो कुछ ही दिनों में 35,000 ऑक्सीजन बिस्तरों का इंतजाम किया जा सकता है।